कवर्धा

पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा कवर्धा अनुविभाग के थाना पिपरिया क्षेत्र के आम जनों तथा ग्राम कोटवारों से किया गया मुलाकात

थाना परिसर में स्थित वर्ष 1903 में बने भोलेनाथ के जर्जर मंदिर का कराया गया जीर्णोद्धार।

कवर्धा,, डी एन योगी

थाना पिपरिया में पुलिस कोटवार सम्मेलन समारोह का किया गया आयोजन।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा कवर्धा अनुविभाग के थाना पिपरिया क्षेत्र के आम जनों तथा ग्राम कोटवारों से किया गया मुलाकात।

थाना परिसर में स्थित वर्ष 1903 में बने भोलेनाथ के जर्जर मंदिर का कराया गया जीर्णोद्धार।

पुलिस कप्तान द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना कर भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया गया।

कवर्धा,,कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। कि अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्र को पूर्णता अपराध व अपराधियों से मुक्त बनाने हेतु पुलिस और ग्राम वासियों के बीच की मुख्य कड़ी सम्माननीय कोटवारो से मुलाकात कर आवश्यक चर्चा करें, तथा क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अपराधिक कृत्य को कोई असामाजिक तत्वों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है, तो उस पर सख्त से सख्त उचित वैधानिक कार्यवाही करें।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री कौशल किशोर वासनिक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिपरिया निरीक्षक श्री आनंद शुक्ला द्वारा आज दिनांक-19.06.2023 दिन सोमवार को थाना पिपरिया परिसर में स्थित वर्ष 1903 में निर्मित भोलेनाथ के सैकड़ों वर्ष पुराने मंदिर का जीर्णोद्धार पूजा अर्चना एवं पुलिस कोटवार सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, उप. पुलिस अधीक्षक श्री कौशल किशोर वासनिक, थाना प्रभारी कुंण्डा निरीक्षक श्री राजेंद्र राजपूत, चौकी दशरंगपुर प्रभारी उप.निरीक्षक सुश्री शांता लकड़ा एवं पिपरिया थाना क्षेत्र के सम्माननीय जनप्रतिनिधि गण व क्षेत्र के सम्मानित कोटवार गण अधिक संख्या में उपस्थित होकर भगवान भोलेनाथ का विधि विधान से पूजा अर्चना किये। जिसके पश्चात पुलिस कोटवार सम्मेलन कार्यक्रम में अधिक संख्या में उपस्थित रहकर अपने-अपने क्षेत्रों की आवश्यक जानकारियां पुलिस कप्तान से साझा किये।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्ला द्वारा उक्त कार्यक्रम में उपस्थित पिपरिया क्षेत्र के सम्माननीय जनप्रतिनिधि गण एवं अधिक संख्या में उपस्थित महिला/पुरुष कोटवार एवं आम जनों को अपना परिचय देते हुए कहा गया कि 10 वर्ष मुझे पुलिस विभाग में सेवाएं देते हो गया है। पहली बार मुझे पुलिस कोटवार सम्मेलन के माध्यम से आप सब से मुलाकात करने का मौका मिला, जिससे मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। आमतौर पर जब भी पुलिस विभाग की मीटिंग होती थी, तो थाना प्रभारी कहते थे, पहले कोटवार अटेंडेंस देने आते थे, अब नहीं आते, उनसे समन्वय कैसे बनाया जाए, समन्वय बनाने के लिए सबसे अच्छा तरीका है, साथ बैठकर, मिलकर चर्चा करना, जिसके लिए पुलिस कोटवार सम्मेलन सबसे बेहतर आयोजन है। पुलिस के लिए यह बहुत जरूरी है, कि जो जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले लोग हैं, चाहे कोटवार हों, मितानिन हों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हों, या अन्य महिला समूह उनसे आपस में अच्छा तालमेल होना चाहिए, तभी अपराधिक गतिविधियों पर काबू किया जा सकता है। कई बार बहुत से लोग बेवजह कॉल कर गलत जानकारी देते हैं, ऐसे समय में पुलिस के लिए कोटवार ही एक ऐसे बेहतर माध्यम होते हैं, जो वास्तविकता की जानकारी पुलिस को देते हैं, और अपने गांव क्षेत्र की भलाई में सहयोग करते हैं। कोटवार के समक्ष किसी भी विभाग से संबंधित गांँव की समस्या हो तो बेझिझक होकर थाना प्रभारी को या मुझे अवगत करावे, जिससे हम अन्य विभाग को भी समस्या निवारण हेतु अवगत कराएंगे। कोटवार चाहे तो किसी भी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण एवं शासकीय विभाग के अधिकारी कर्मचारी को भी गांव की समस्याओं से अवगत करा सकते हैं, यह आपका अधिकार है। गांँव की समस्या से अवगत कराना गांँव में कोई भी अपराध घटित होती है, तो उसकी सूचना दें, उसे दबाने का प्रयास ना करें, यदि अपराध को दबाने का प्रयास करेंगे तो वह बहुत ही भयावह रूप में सबके सामने आएगा, जिससे पूरे गांँव और शहर का नाम खराब होता है। लोगों में साक्षरता की दर बढ़ रही है, जिससे लोगों में जागरूकता भी बढ़ रही है, तो जरूरी है की असामाजिक तत्वों का भी सुधार हो, कहते हुए अत्यंत प्रसन्नता के साथ कहा गया कि कोटवार पुलिस के कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करें, क्योंकि कोटवार पुलिस के अभिन्न अंग हैं, हमको मिलकर क्षेत्र में फैली बुराइयों को जड़ से साफ करना होगा, जनता का जिसको भी सेवा करने का मौका मिला हो उसे पूरी ईमानदारी से कार्य कर अपनी सेवाएं देना चाहिए और यह सोचकर अपनी सेवाएं देना चाहिए कि गांँव हमारा है, गांव में रहने वाले लोग हमारे हैं। जो आपके द्वारा किए गए कार्यों को याद रखें उनकी सराहना करें। आप सबको जो वर्दी मिली है, उस पर गर्व करना चाहिए क्योंकि आप सब को यह वर्दी भीड़ से अलग बनाती है। और आप अपनी समाज में अलग पहचान रखते हैं, कहते हुए कोटवारों के कर्तव्यों का विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया।
इस अवसर पर थाना पिपरिया क्षेत्र के सम्मानीय जनप्रतिनिधि नगर पंचायत अध्यक्ष श्री महेन्द्र कुंभकार, उपाध्यक्ष श्री शत्रुहन साहु, पुर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गनपत गुप्ता, तथा नेता प्रतिपक्ष लोकेश साहु, महिला/पुरुष कोटवार गण, महिला समूह कार्यकर्ता, मितानिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, क्षेत्र के सम्मानीय जन एवं थाना पिपरिया पुलिस स्टॉप उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button