कवर्धा

” विकास विहीन बजट:विकास केवल कागजों पर ” – नेता प्रतिपक्ष उमंग पांडेय

” विकास विहीन बजट:विकास केवल कागजों पर ” – नेता प्रतिपक्ष उमंग पांडेय।

कवर्धा,,नगर पालिका परिषद कवर्धा में आज पुनः नगर विकास को ठेंगा दिखाते हुए विकास विहीन एवं आमजन को ठगने वाला बजट प्रस्तुत किया गया। नगर पालिका द्वारा अन्य विषयों के साथ बजट प्रस्तुत करने हेतु साधारण सम्मेलन का आयोजन किया गया।
प्रस्तुत बजट में पूर्व वर्णित बजट प्रावधानों को कूड़े में डालकर बजट में केवल पुराने बजट के पन्नों को बदल कर नया पन्ना में प्रिंट करा दिया गया है ।कवर्धा नगर के विकास का हाँथ में गंगा जल लेकर कसम खाने वाली कांग्रेस की नगरपालिका सरकार ने भारतीय जनता पार्टी के शासन द्वारा स्वीकृत कार्यों को ही आज पर्यंत पूरा नहीं कर पाया है। कांग्रेस सरकार इतनी निकम्मी है कि आज नगर वासियों को वर्षों पूर्व हाईटेक बस स्टैंड की सौगात डॉ रमन सिंह जी पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती देवकुमारी चंद्रवंशी द्वारा दिया गया था जिसे आज पर्यंत पूर्ण नहीं किया गया है। आज उस बस स्टैंड में असामाजिक तत्वों द्वारा अनैतिक कृत्य किया जा रहा है और हाईटेक बस स्टैंड खंडहर में तब्दील होता जा रहा है। इसी तरह पूर्व में 24 करोड़ की लागत से नया फिल्टर प्लांट की स्वीकृति भाजपा शासन द्वारा किया गया था जो आज निर्माण के नाम पर कछुए की चाल से चल रही है और इसका किसी भी तरह का लाभ नगर वासियों को नहीं मिल पा रहा है। जहां फिल्टर प्लांट का कार्य 1 वर्ष में पूर्ण होना था वह आज पर्यंत अधूरा पड़ा है। इसी तरह नगर पालिका द्वारा पिछले वर्ष शहर के सभी तालाबों का सौंदर्यीकरण को बजट में लाया गया था जो आज पर्यंत पूरा नहीं हुआ है।सिग्नल चौक में शेड निर्माण कार्य चारों दिशाओं में होना था आज पर्यंत नहीं हुआ है। लोहारा रोड मुक्तिधाम में सौंदर्यीकरण का कार्य पूर्व बजट में लाया गया था जो आज पर्यंत नहीं हुआ है। इन तमाम इन तमाम विषयों पर नेता प्रतिपक्ष उमंग पांडे जी ने नगर पालिका प्रशासन को पूरी तरह घेरा जिससे नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा निरुत्तर और खामोश नजर आए। नेता प्रतिपक्ष उमंग पांडे ने पुनः कहा कि इन तमाम उदाहरणों से पता चलता है कि नगर पालिका कवर्धा में बैठे कांग्रेस की सरकार केवल नगर के लोगों को ठगने और बेवकूफ बनाने का कार्य कर रही है।इनका विकास केवल कागजों पर दिखता है धरातल में कुछ भी नजर नहीं आता । कांग्रेस की सरकार में नगर के हर गली कूचे में अवैध शराब बिक्री करते हुए कोचियों का विकास हुआ है, सट्टा खिलाते सटोरियों का विकास हुआ है, बिचौलियों का विकास हुआ है । इनके साथ ही एक पूरी सोची समझी साजिश के तहत नगर में अवैध रूप से रह रहे बाहरी व्यक्तियों का स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनवा कर उन्हें रोजगार के नाम पर अवैधानिक कृत्य करने के लिए प्रोत्साहित करने का कार्य नगर पालिका प्रशासन द्वारा किया जा रहा है जिसका पुरजोर विरोध नेता प्रतिपक्ष उमंग पांडे जी एवं भारतीय जनता पार्टी के पार्षद पवन जायसवाल रिंकेश वैष्णव मनीषा साहू ने किया है।

Related Articles

Back to top button