कवर्धा

• एयरटेल कंपनी की मोबाईल टॉवर लगाने के नाम से झांसा दे कर ऑनलाईन ठगी करने वाले आरोपी चढे पुलिस के हत्थे

• फर्जी कॉल सेंटर खोल कर ऑनलाईन 2118620/-रू.धोखाधड़ी करने वाले 27 आरोपी हुए गिरफ्तार।

कवर्धा, डी एन योगी

• एयरटेल कंपनी की मोबाईल टॉवर लगाने के नाम से झांसा दे कर ऑनलाईन ठगी करने वाले आरोपी चढे पुलिस के हत्थे
• फर्जी कॉल सेंटर खोल कर ऑनलाईन 2118620/-रू.धोखाधड़ी करने वाले 27 आरोपी हुए गिरफ्तार।
• फर्जी टॉवर लगाने के नाम पर कॉल सेंटर के माध्यम से देते थे ठगी घटना को अंजाम
• आरोपियो द्वारा देश के अन्य राज्यो में भी ठगी की घटना को दिये है अंजाम।

कवर्धा थाना कुण्डा, जिला कबीरधाम में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 268/22 धारा 420, 120बी, 37, 34 भादवि एवं 66 डी आईटी एक्ट के मामले में प्रार्थी देवदत्त चन्द्राकर पिता बैजनाथ चन्द्राकर निवासी रांपा थाना कुण्डा जिला कबीरधाम में रिलायंस जिओ एवं एयरटेल मोबाईल टॉवर लगाने के नाम से अज्ञात मोबाईल नंबरो द्वारा प्रार्थी अपने झांसे में लेकर उसे अलग-अलग प्रकार के प्रलोभन देकर अलग-अलग दिये गये बैंक खातों में करीबन 22 लाख रूपये लेकर ठगी करने की रिपोर्ट पर थाना कुण्डा में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता के आधार पर डॉ. लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम, श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं श्री पंकज पटेल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया द्वारा थाना प्रभारी कुण्डा को अज्ञात मोबाईल धारको की पतासाजी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश एवं मार्गनिर्देशन दिया। विवेचना अधिकारी द्वारा अज्ञात मोबाईल धारको की पतासाजी के लिए संबंधित बैंको से ट्रांजेक्शन रिपोर्ट एवं अन्य जानकारी प्राप्त किया जाकर विधिसंगत् कार्यवाही की जा रही है। इसी बीच विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि आरोपियो के विरूद्ध जिला रायगढ़ के थाना पुसौर में अपराध क्रमांक 357/22 धारा 420, 120(बी), 34 भादवि. 66(डी) आईटी एक्ट के मामला दर्ज है, जिस पर रायगढ पुलिस से समन्वय स्थापित कर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गनिर्देशन पर थाना कुण्डा से टीम गठित कर जिला रायगढ़ में गिरफ्तार आरोपियो से लगातार पूछताछ किया गया,जिसमें गिरोह के मुख्य सरगना वरूण सिंह एवं सलोनी प्रिया द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा कोलकाता में एक फर्जी कॉल सेंटर खोला गया जिसमें कुल 27 लोग कार्य करते थे इन सभी को लोगो से कैसे बात कर अपने झांसे में लेना है की ट्रेनिंग दी गई थी एवं 10-10 मोबाईल सीम एवं कीपेड वाली सस्ते मोबाईल दिये गये थे उक्त सभी सीम फर्जी दस्तावेज के आधार पर प्राप्त किये गये थे, गिरोह के सभी सदस्य इन मोबाईल नंबरो से देश के विभिन्न राज्यो के लोगो को कॉल कर आपके एरिया में मोबाईल कंपनी का टॉवर लगाये जाना है जिसके लिए 10×10 का खाली प्लाट की आवश्यकता है जमीन उपलब्ध कराये जाने पर 150000/-रूपये नगदी एवं 10 से 12 हजार रूपये प्रति माह किराया एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी आयेगी बताया जाता था। ग्राहक द्वारा रूची लेन पर व्हाटसअप के द्वारा उससे जमीन के दस्तावेज अनुबंध पत्र आदि मांग कर उसे कंपनी से संबंधित कुछ फर्जी दस्तावेज भेजे जाते थे एवं अन्य लोगो के नाम से खोले गये फर्जी बैंक खातो में प्रोसेसिंग फिस के नाम पर पैसे की मांग की जाती थी। इस तरह से लोगो को अपने झांसे में लेकर ठगी को अंजाम दिया जाता था। जप्त दस्तावेजों एवं मोबाईल नंबरो का अवलोकन पर उक्त आरोपियों द्वारा थाना कुण्डा के अपराध क्रमांक 268/22 में अपराध कबुल करने एवं संलिप्तता पाये जाने से विधिसंगत् कार्यवाही कर कुल 27 आरोपियों (जो बिहार एवं कोलकता राज्य के निवासी) को माननीय न्यायालय से प्रोडेक्शन वारंट प्राप्त कर न्यायालय पेश कर गिरफ्तार किया गया एवं पुलिस रिमांड लेकर सभी से पृथक-पृथक पुछताछ आरोपियो द्वारा उपयोग किये गये 09 बैंक खातो को सीज किया गया है तथा 04 बैंक पास बुक/ATM कार्ड एवं कॉल सेंटर में कार्य करने वाले आरोपियो की उपस्थिति पंजी व देश के विभिन्न राज्यो के लोगो से ठगी की रकम के संबंध में संधारित रजिस्टर जप्त किया गया है, विधिसंगत कार्यवाही पूर्ण कर रिमांड पर जेल भेजा गया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम-
1.रिंकी साव पिता नारायण साव उम्र 22 साल साकिन 37/5 पाल मछली बाजार खुदीराम सरोनी कोलकाता दमदम
2.प्रिंयका चौधरी पिता जितेन्द्र चौधरी उम्र 21 साल साकिन 08 गुरूदास दत्ता गार्डर लैण्ड थाना उलटा डांगा कोलकाता
3.कामनी पोद्दार पिता राजेश पोद्दार उम्र 20 साल साकिन 05 गुरूदास दत्ता गार्डर लैण्ड थाना उल्टा डांगा कोलकाता
4.रोहित साव पिता शिावकुमार साव उम्र 20 साल साकिन 56 दक्षिणदारी रोड 27 रेल्वे गेट पास थाना लेकटाउन कोलकाता,
5.पिंकी राजभर पिता लक्खी नारायण राजभर उम्र 32 साल साकिन 10/आरसीबी रोड दमदम कोलकाता
6.पुजा सिंह पिता महेश सिंह उम्र 27 साल साकिन 70 एमडी रोड हनुमान मंदिर पास दमदम कोलकाता,
7.अनिल साह पिता अजय साह उम्र 23 साल साकिन 71 आरबीसी रोड दमदम पोस्ट आफिस के सामने वार्ड नं. 7 दमदम कोलकाता,
8.पूजा शर्मा पिता विनोद शर्मा उम्र 22 साल साकिन 37/5 पाल मछली बाजार खुदीराम सरोनी कोलकाता दमदम,
9.गोपाल कण्डार पिता भोलाई कण्डार उम्र 30 साल साकिन पालपुरी थाना सबंग पश्चिम मिदनापुर थाना सबंग कोलकाता,
10.समसुद हुसैन पिता मनोब्बर हुसैन उम्र 19 साल साकिन 83 ए/एच /41 बेलगछिया रोड कोलकाता थाना उल्टा डांगा,
11.रामकुमार साव पिता शिवकुमार साव उम्र 23 साल साकिन 56 56 दक्षिणदारी रोड 27 रेल्वे गेट पास थाना लेकटाउन कोलकाता,
12.बीना साव पिता सीताराम उम्र 26 साल साकिन राजरहटा केस्टोपुर माझरपारा मॉ तारा अपार्टमेंट मकान नं. 32/एल/बी थाना लेकटाउन कोलकाता,
13.विशाल सेठ पिता उत्तम सेठ उम्र 22 साल साकिन 68/2/एच/21 बीटी रोड पाईकपारा वार्ड नं. 5 थाना ताला कोलकाता,
14.पूजा दास पिता सुकुमार दास उम्र 29 साल साकिन अर्जुनपुर रथतला द्वितीय तल वार्ड नं. 8 कोलकाता,
15.जुली सिंह पिता भरत सिंह उम्र 23 साल साकिन 116/आरबीसी रोड पादरीहट्टा टालीघर थाना दमदम कोलकाता,
16.स्नेहा पाल पिता दुलालचंद पाल उम्र 25 साल साकिन 1/बी 5 रामलाल आगरवाला लेन मेघदूत अपार्टमेंट के सामने घोषपारा थाना बडा नगर कोलकाता,
17.पूजा राय पिता रंजित राय उम्र 26 साल साकिन राजरहाट नरायणपुर पल्लीश्री संघ दमदम कोलकाता,
18.मधु यादव पिता दीपक यादव उम्र 23 साल साकिन 71 आरबीसी रोड पादरीहट्टा काली घर थाना दमदम कोलकाता,
19.अंकू गुप्ता पिता संजय गुप्ता उम्र 19 साल साकिन साधना औषधालय रोड साधना पोस्ट ऑफिस के सामने दक्षिणदारी लेकटाउन कोलकाता,
20.पूजा पासवान पिता स्व. प्रहलाद पासवान उम्र 20 साल साकिन पुडबो सिटी रोड छोटा काली मंदिर कदमतला बाजार दमदम कोलकाता,
21.इंन्द्रोजित दास पिता संजीव दास उम्र 26 साल साकिन चिनार पार्क तेघोडिया वार्ड नं. 12 थाना बागुईआटी दमदम कोलकाता,
22.आसिमा राय पिता मोह. मंसूर अली उम्र 30 साल साकिन दत्तारोड बागपारा अपोलो अस्पताल के सामने थाना विधाननगर सीसी ब्लाक जिला नार्थ चौबिस परगना कोलकाता,
23.सलोनी प्रिया सिंह उर्फ नंदनी सिंह पति वरूण सिंह उम्र 33 साल साकिन मोतिहारी बुकाने कलॉ थाना पटारी जिला मोतिहारी बिहार हाल कोलकाता इटाल गाछा रोड दमदम थाना दमदम कोलकाता,
24.वरूण सिंह उर्फ मयंक सिह पिता मंगल सिंह उम्र 39 साल साकिन मोतिहारी बुकाने कलॉ थाना पटारी जिला मोतिहारी बिहार हाल कोलकाता इटाल गाछा रोड दमदम थाना दमदम कोलकाता,
25.मधु सिंह उर्फ गोली पति रजनीश सिंह उम्र 27 साल साकिन साउथ रविन्द्रो नगर कोलकाता 65 थाना दमदम कोलकाता,
26.रजनीश सिंह उर्फ रजनेश सिंह उर्फ गोलू उर्फ गोलक पिता मंगल सिंह उम्र 32 साल साकिन साउथ रविन्द्रो नगर कोलकाता 65 थाना दमदम कोलकाता
27. दीपिका मंडल पिता सपन मंडल उम्र 26 साल साकिन 115 दत्ताबाद रोड साल्टलेट सीटी कोलकाता पश्चिम बंगाल
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गनिर्देशन एवं दिशा-निर्देश में निरीक्षक आनंद शुक्ला थाना प्रभारी कुण्डा, उप निरीक्षक भुवनेश्वरी साहू, सहायक उप निरीक्षक शंकर लाल टंडन, कौशल साहू, प्रधान आरक्षक ज्ञानेश्वर केलकर, संतोष वर्मा,मनोज बंजारे, आरक्षक आलोक राठौर, अजय चंद्रवंशी,संदीप पाण्डेय, लक्ष्मण सिंह, बलराम जायसवाल, सतखोजन लहरे, पुष्पा चंद्रवंशी, लक्ष्मी साहू, मंजू निर्मलकर, सीता चंद्रवंशी द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।

Related Articles

Back to top button