कवर्धा

मंत्री जी द्वारा कार्यक्रम में शामिल पंथी दलों को 25 ..25 हजार रूपये देने घोषणा किया साथ ही समाज को सतनाम मंगल भवन निर्माण के लिए 5 लाख देने का घोषना किया

 मनखे मनखे एक समान बाबा जी संदेश आज भी प्रासंगिक है ……मो.अकबर
कवर्धा,,,: ग्राम खरिया विधान सभा कवर्धा में आयोजित परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री मो अकबर ने कहा कि पूज्य बाबा का 266 वर्ष पूर्व का संदेश मनखे मनखे एक समान आज भी प्रासंगिक है चूकि कुछ लोगो के द्वारा आज भी सांप्रदायिक आपसी भेदभाव पैदा करना चाहते है हम मानव समाज के बीच भेद फैलाकर एक दूसरे अलग करना चाहते है
 निश्चित तौर पर हम सब केआपसी भाईचारा सद्भावना बनाए रखना चाहिए पूरे छत्तीसगढ़ के अधिकांश क्षेत्रों में सतनामी समाज की बहुलता है इस बात का ध्यान रखते हुए पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा समाज भावनाओ का सम्मान रखते हुए सत्य के प्रतीक कुतुममीनार से भी ऊंचा जैतखाम गिरौदपुरी में बनवाने का निर्णय लिया गया और बकायदा बजट शामिल कर प्रावधान भी किया जो कांग्रेस सरकार की सोच है आज हमारे आस्था का केंद्र है
 आगे संबोधित करते हुए बताया कि वर्तमान में हमारी सरकार किसानों के उपज को सही दामों खरीद रही है और बिना भेद भाव किए गरीबी रेखा के नीचे और गरीबी रेखा के ऊपर जीवन यापन करने वाले। लोगो चावल देने का कर रही है कृषि मजदूर लोगो को भी राजीव गांधी श्रमिक न्याय योजना के तहत 7000 देने का काम कर रही है
: मंत्री जी द्वारा कार्यक्रम में शामिल पंथी दलों को 25 ..25 हजार रूपये देने घोषणा किया साथ ही समाज को सतनाम मंगल भवन निर्माण के लिए 5 लाख देने का घोषना किया उक्त अवसर पर क्रेडा के सदस्य श्री कन्हैया अग्रवाल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीमा अनंत वरिष्ठ अगमदास अनंत मंडी अध्यक्ष नीलकंठ साहू चोवा साहू नेतराम जघेल कलेश चंद्रवंशी अजहर खान बाबूदास गोप संतन सत्यवांशी गहरू पात्र दुलारी राम ग्राम पटेल समल दास पंच राम वारते टीका राम बारले नंदराम बंजारे भुनेश्वर जांगड़े हेमचंद स्थानीय सरपंच श्रीमती राज कुमार अनंत मनेश राकेश साहू सहित बरहटटी प्रभाटोला बैहरसरी सोनबरसा मानिकपुर कोको रघुपारा केशली पंथी दल उपस्थित रहे
 साथ ही पंथी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया छत्तीसगढ़ शासन आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार प्रतियोगिता में शामिल पंथी दलों को प्रथम द्वितीय तृतीय पुरूस्कार जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सीमा अनंत के द्वारा नगद  वितरण किया गया ,कार्यक्रम में स्वागत भाषण श्री अगमदास अनंत ने सभा को संबोधित किया l

Related Articles

Back to top button