कवर्धा

,ओबीसी आरक्षण पर रुकावट दुर्भाग्यपूर्ण – बसपा

,ओबीसी आरक्षण पर रुकावट दुर्भाग्यपूर्ण – बसपा
आजादी के 75 सालों में बीजेपी कांग्रेस के सरकारों ने पिछड़े वर्ग का संवैधानिक अधिकार 27 % आरक्षण को आज तक लागू करने का काम नहीं किया ।
सबसे ज्यादा ओबीसी का शोषण कांग्रेस ने किया धर्म के आड़ में उन्हें अधिकार वंचित रखने का कार्य बीजेपी ने किया।
कवर्धा,,संवैधानिक जागृति बहुजन समाज पार्टी के वैचारिक आंदोलन से जागृति आया बसपा संस्थापक मां कांशीराम साहब जी ने नारे दिए *जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी*
के आधार पर उनको संवैधानिक राइट्स मिलनी चाहिए। जो आज तक नहीं मिला है आज कांग्रेस को सद्बुद्धि आया तो 27% आरक्षण को बीजेपी की केंद्र सरकार के दबाव में राजभवन में आटका दिया गया।
यह सोची समझी साजिश है
जब जब ओबीसी की अधिकार की बात आई तब तब रुकावट किया गया
मंडल आयोग को रोकने का काम किया गया महाजन आयोग को रोकने का काम किया गया।
यह तो बसपा के सहयोग से केंद्र में वीपी सिंह का सरकार बना था जिनको शर्तों के आधार पर समर्थन दिए थे की पिछड़ी जाति को रिजर्वेशन आपको देना होगा तो उन्होंने केंद्र में लागू किया जिसे आज लंबे अरसे बाद भी पूर्णरूप से लागू नहीं करना यह कांग्रेस बीजेपी की गलत नियत व नीति का बहुजन समाज पार्टी विरोध व निंदा करती है साथ ही अनुसूचित जाति आरक्षण व जनरल की ईडब्ल्यूएस आरक्षण को भी बढ़ाई जानी चाहिए यह मांग भी करती है उक्त बातें बहुजन समाज पार्टी जिला कबीरधाम प्रभारी डॉ जयप्रकाश ने कहा।

Related Articles

Back to top button