कवर्धा

रोहंगियो को हटाना दूर बसाने में जुटी पालिका सरकार, नेता प्रतिपक्ष ने उठाया सवाल

रोहंगियो को हटाना दूर बसाने में जुटी पालिका सरकार, नेता प्रतिपक्ष ने उठाया सवाल

कबीरधाम। कवर्धा नगर पालिका के सभाकक्ष में आज गुरुवार को आयोजित सामान्य सभा की बैठक हंगामेदार रहा । नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा 25 बिंदुओं पर विभिन्न योजनाओं का प्रस्ताव रखा गया जिसमें नेता प्रतिपक्ष ने 6 बिंदुओं पर आपत्ति दर्ज किया

इन कार्यो पर रही आपत्ति

13- परिषद अधीनस्थ नवीन बाजार वैरागी लाईन में निर्मित दुकान क. 01 को व्यवस्थापन अनुसार
आबंटित किया गया है, उक्त दुकान के दोनों तरफ से रोड है, जिसमें आवेदक द्वारा दूसरी तरफ
से अतिरिक्त शटर खोलने हेतु प्राप्त पत्र पर विचार एवं निर्णय ।

निर्णय- नवीन बाजार वैरागी लाईन में निर्मित दुकान क. 01 को व्यस्थापन अनुसार आवंटित किया गया है। उक्त दुकान के दोनों तरफ से रोड है, जिसमें अतिरिक्त शटर खोलने हेतु प्रस्ताव आया हुआ है, जिस प्रस्ताव से हम सहमत नहीं है। यदि शटर खोला जाता है तो आवागमन
बाधित होगा। शटर खोलने के अलावा चबूतरा निर्माण भी वे करेंगे जिससे भी आवागमन बाधित होगा,
एवं शटर न खोला जावे एवं नियमानुसार कार्यवाही करे ।

17- विनायक एडवरटाईजिंग बिलासपुर द्वारा प्रस्तुत आवेदन दिनांक 03.11.2022 अनुसार (होर्डिग )
विज्ञापन बोर्ड नवीनीकरण किये जाने बाबत् विचार एवं निर्णय । कवर्धा शहर के होडिंग

निर्णय- विनायक एडवरटाईजिंग विलासपुर द्वारा प्रस्तुत आवेदन दिनांक 03.1.2022 अनुसार (होर्डिंग) विज्ञापन बोर्ड नवीनीकरण के लिए आवेदन लगाया गया है। इनका आज दिनांक तक नगर पालिका में बकाया राशि है उसे पूरा जमा कराया जावे । एवं जितने भी
को राजसात करने हेतु नोटिस दिया गया है, उन सभी को नवीनीकरण किया जावे या विनायक एडवरटाईजिंग के साथ-साथ जितने भी होर्डिग फर्म को नोटिस दिया गया है, उनको भी राजसात किया जावे। किसी व्यक्ति को लाभ न पहुंचा जाये ।

19 – आवेदक प्रणीण चन्द्राकर पिता लालजी चन्द्राकर ग्राम मैनपुरा, तहसील पंडरिया जिला कबीर
म द्वारा प्रस्तुत आवेदन दिनांक 07.09.2022 अनुसार सरदार वल्लभ भाई पटेल काम्पलेक्स के छत
में 5 वर्ष के लिए प्रचार-प्रसार हेतु विज्ञापन एल.ई.डी. बोर्ड लगाये जाने बाबत विचार एवं निर्णय।

निर्णय- सरदार वल्लभ भाई पटेल काम्पलेक्स के छत पर एल.ई.डी. बोर्ड लगाने हेतु आवेदन
आया है। परन्तु इसमें कोई स्थान चयन नहीं किया गया है, तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल काम्पलेक्स का छत कमजोर है, तथा आंधी-तूफान आने से विज्ञापन बोर्ड की गिरने की संभावना है, जिससे जन-धन की क्षति होगी। अतः उक्त काम्पलेक्स के छत पर एल.ई.डी. विज्ञापन बोर्ड लगाने की अनुमति नही दिया जावे । यदि अनुमति दिया जाता है तो होने वाली क्षति की सम्पूर्ण जवाबदारी नगर पालिका परिषद की होगी।

21 – आवेदिका श्रीमती गायत्री आदिले पति राजेश कुमार रवि नगर सिंधी कालोनी कारगिल चौक बिलासपुर छ.ग. द्वारा प्रस्तुत आवेदन अनुसार परिषद अधिनस्थ स्वीमिंग पुल को 05 वर्ष संचालन किये जाने हेतु प्राप्त मांग पत्र पर बाबत् विचार एवं निर्णय ।

निर्णय- आवेदिका श्रीमती गायत्री आदिले पति राजेश कुमार रवि नगर सिंधी कालोनी कारगिल चौक बिलासपुर छ.ग. द्वारा प्रस्तुत आवेदन अनुसार परिषद अधिनस्थ स्वीमिंग पुल को 05 वर्ष संचालन किये जाने हेतु आवेदन प्राप्त हुआ है, लेकिन एक आवेदन आने पर नगर पालिका की सम्पत्ति को नहीं दिया जा सकता। इसे नगर पालिका के द्वारा पूर्व की भांति टेण्डर निकालना चाहिए, जिससे इसकी राशि में वृद्धि होगी तथा नगर पालिका के राजस्व में वृद्धि होगी।

23- जाति एवं मूल निवास के संबंध में आवेदकों से प्राप्त आवेदनों के संबंध में विचार एवं निर्णय।

निर्णय- जाति एवं मूल निवास के संबंध में आवेदकों से प्राप्त आवेदनों में दस्तावेज जाति निवास पुराना रिकार्ड न होने के कारण जाति निवास का उद्घोषणा नहीं किया जाना चाहिए। यदि उद्घोषणा किया जाता है तो इसकी सम्पूर्ण जवाबदारी नगर पालिका की होगी। सन् 1984 से पहले दस्तावेज एवं वंशावली प्रस्तुत करने के वाद दस्तावेज का परीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही करे ।
24- श्री संजय कुमार केशरवानी राधाकृष्ण वार्ड क्र. 20 कवर्धा द्वारा पलिका अधिनस्थ एकता चौक व्यवसायिक परिसर पर के द्वितीय तल वर्तमान में रिक्त है, जिसे शैक्षणिक कार्य हेतु लीज / किराया पर दिये जाने हेतु प्राप्त पत्र के संबंध में विचार एवं निर्णय।

निर्णय- श्री संजय कुमार केशरवानी राधाकृष्ण वार्ड क. 20 कवर्धा द्वारा पलिका अधिनस्त एकता चौक व्यवसायिक परिसर पर के द्वितीय तल वर्तमान में रिक्त है, जिसे शैक्षणिक कार्य हेतु लीज / किराया पर दिये जाने हेतु आवेदन आया है। पूर्व में 2 आवेदन और आया है। उन दोनों आवेदनों पर भी निर्णय लिया जावे, किसी व्यक्ति विशेष को लाभ न पहुंचाते हुए तीनों आवेदनों पर
निर्णय लिया जावे।
वही नेता प्रतिपक्ष उमंग पांडे ने कहा यदि अध्यक्ष ऋषि शर्मा व मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा आज कवर्धा में जो भी हो रहा है इनके जिम्मेदार यह दोनों है। आपत्ति के समर्थन में पवन जायसवाल, रिंकेश वैष्णव, मनहरण साहू, मनीषा साहू समस्त भाजपा पार्षदगणों ने एक स्वर में विरोध किया।

Related Articles

Back to top button