कवर्धा

कलेक्टर श्री महोबे ने सुनी दूर-दराज, वनांचल से पहुंचे ग्रामीणों की समस्या

कलेक्टर श्री महोबे ने सुनी दूर-दराज, वनांचल से पहुंचे ग्रामीणों की समस्या

कवर्धा,। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज जिला कार्यालय में दूर-दराज से पहुंचे वनांचल, ग्रामीणों की समस्याओं और मांगों को गंभीरता पूर्वक सुनी और नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। ग्राम माराडबरा निवासी भुरेलाल ने खेत समतली करण एवं मेड बंधान को क्षति पहंुचाने के संबंध में आवेदन दिया। कलेक्टर श्री महोबे ने संबंधित एसडीएम को जांच करने निर्देशित किया। विकासखंड बोड़ला के ग्राम पोड़ी निवासी श्री चुनुलाल पटेल द्वारा सहारा इंडिया कार्यालय पोड़ी में राशि जमा करने की जानकारी दी। जिसका परिपक्वता की तिथि पूर्ण होने पर राशि निकालने के लिए संर्पक किया गया। लेकिन राशि अभी तक नहीं निकल पाई है। उन्होंने जानकारी दी की उनका राशि परिपक्वता पूर्ण होने पर गलत तरीके से आहरण कर लिया गया है। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को जांच करने के लिए निर्देशित किया। ग्रामीणों ने कलेक्टर से मुलाकात कर राजस्व प्रकरणों के निराकरण, सड़क निर्माण आदि से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया तथा त्वरित निराकरण की मांग की। सभी आवेदकों ने भी अपनी समस्या और मांगों से संबंधित आवेदन पत्र कलेक्टर को सौंपे। कलेक्टर श्री महोबे ने ग्रामीणों के विभिन्न समस्या एवं मांगों से संबंधित आवेदन को गंभीरता से लिया और नियमानुसार निराकरण की बात कहीं। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर डाॅ. मोनिका कौड़ो उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button