कवर्धा

पुलिस स्मृति दिवस पर वीर शहीदों के नाम का वाचन कर दी गई भावभीनी श्रद्धांजली।

डी एन योगी कबीर क्रांति

पुलिस स्मृति दिवस पर वीर शहीदों के नाम का वाचन कर दी गई भावभीनी श्रद्धांजली।

वीर शहीद श्री झल्लू प्रसाद नेवले एवं वीर शहीद श्री चंद्र सिंह मरावी के परिजनों को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर किया गया सम्मानित।

शहीद स्मारक पर जिले के समस्त अधिकारी/जवानों तथा सम्माननीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा पुष्पचक्र अर्पित कर देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया गया।

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में देश की रक्षा हेतु अपने कर्तव्य का निर्वाहन करते हुए अपने प्राणों की आहुती देने वाले देश के अमर वीर शहीदों को आज दिन शुक्रवार 21 अक्टूबर को प्रातः 09:00 बजे कबीरधाम जिले के पुराने पुलिस लाईन में स्थित शहीद स्मारक पर पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की गई।

कबीरधाम पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा समारोह को संबोधित करते हुए कहा गया कि 21 अक्टूबर 1959 में लद्धाख में तीसरी बटालियन की एक कंपनी को भारत तिब्बत सीमा सुरक्षा के लिये लद्धाक में हाट स्प्रिंग में तैनात किया गया था। कपंनी को टुकड़ी में बाटकर चौकसी करने को कहा गया था। जब बल के 21 जवानों का गश्ती दल हाट स्प्रिंग में गश्त कर रहा था, तभी चीनी फौज के एक बहुत बड़े दस्ते ने इस गश्ती टुकड़ी पर घात लगाकर आक्रमण कर दिया, तब भारतीय बल के मात्र 21 जवानों ने चीनी आक्रमणकारियों का डटकर मुकाबला किया व मातृभुमि के रक्षा के लिये लड़ते हुए 10 शूरवीर जवानो ने अपने प्राणो का बलिदान दिया। हमारे जवानों के लिये व हम सबके लिये यह गौरव की बात है, कि केन्द्रीय पुलिस संगठनो व सभी राज्यो की पुलिस द्वारा पुलिस स्मृति दिवस के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को देश के कोने – कोने में दिवंगत शूरवीरों की स्मृति में पुलिस शहीद दिवस पर परेड का आयोजन किया जाता है, इन वीरों का बलिदान भारतीय पुलिस के कार्यों की उच्चतम परम्पराओं का प्रतिक है, तथा कर्तव्य निष्ठा का अनुपम आदर्श प्रस्तुत करता है कहा गया। इसके पश्चात देश के प्रति प्राण न्यौछावर करने वाले देश के 264 वीर शहीद जवान जिसमें से छत्तीसगढ़ प्रदेश के 03 शहीद जवानों का नाम वाचन किये जाने के बाद, नामावली को लास्ट पोस्ट की धून बजाकर शहीद स्मारक पर सा सम्मान रखकर श्रद्धांजली अर्पित की गयी। शहीद परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक श्री महेश्वर सिंह के नेतृत्व में वीर शहीद जवानों को सलामी एवं शोक शस्त्र कराया गया। जिसके पश्चात उपस्थित सम्माननीय अतिथि गण माननीय विधायक पंडरिया श्रीमती ममता चंद्राकर, नगर पालिका अध्यक्ष कवर्धा श्री ऋषि कुमार शर्मा, जिलाधीश श्री जन्मेजय महोबिया, पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह, वन मंडल अधिकारी कवर्धा श्री चूड़ामणि सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कवर्धा श्री संदीप अग्रवाल, एवं कबीरधाम पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों तथा फोर्स एकेडमी में प्रशिक्षणरत युवक-युवतियों के द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प चक्रवा पुष्पगुच्छ अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजली दी गई। जिसके पश्चात माननीय विधायक पंडरिया श्रीमती ममता चंद्राकर के द्वारा वीर शहीद श्री झल्लू प्रसाद नेवले जी की धर्मपत्नी श्रीमती संध्या नेवले एवं सुपुत्र श्री जितेंद्र नेवले का श्रीफल, साल, व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष कवर्धा श्री ऋषि कुमार शर्मा के द्वारा शहीद आरक्षक श्री चंद्र सिंह मेरावी की सुपुत्री संगीता मेरावी को साल एंव श्रीफल आदि भेंट कर सम्मानित किया गया।

पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम में उप. पुलिस अधीक्षक श्री जय सिंह मरावी, उप. पुलिस अधीक्षक नक्सल श्री कौशल किशोर वासनिक, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला श्री जगदीश उइके, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया श्री पंकज पटेल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री संजय ध्रुव, परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक श्री महेश्वर सिंह, सेकंड कमांडर उप. निरीक्षक श्री नवरत्न कश्यप, मंच संचालन पर श्री अवधेशानंद श्रीवास्तव एवं कबीरधाम पुलिस के अधिकारी जवान तथा फोर्स एकेडमी के प्रशिक्षणरत युवक-युवती अधिक संख्या में उपस्थित रहकर देश के लिए अपने प्राणों के बलिदान देने वाले वीर शहीदों को पुष्पचक्र/ पुष्प अर्पित कर उनकी शहादत को याद करते हुए श्रद्धांजली अर्पित किये।

Related Articles

Back to top button