Uncategorized

बरसते पानी मे जिला कांग्रेस का पदयात्र को गांव गांव में मिल रहा है अपार जनसमर्थन – नींलु चंद्रवंशी

बरसते पानी मे जिला कांग्रेस का पदयात्र को गांव गांव में मिल रहा है अपार जनसमर्थन – नींलु चंद्रवंशी

कवर्धा,, कबीर क्रांति,,,इंदौरी:- आजादी के 75 वीं वर्षगाँठ के अवसर पर आज़ादी गौरव यात्र द्वितीय दिवस पदयात्रा कबीरधाम जिला के प्रभारी श्री तामेश्वर पाटिला जी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री नींलु चंद्रवंशी एवं पंडरिया विधायक श्री ममता चंद्राकर जी एवं ब्लॉक अध्यक्ष श्री होरी साहू द्वारा गौरव ग्राम झिरौनी में प्रभात फेरी एवं श्रमदान कर पदयात्रा का प्रारम्भ कर कोसमन्दा, इंदौरी, खपरी, चचेड़ी, गेगडॉ, देवरी होते हुए मरका पदयात्रा समापन कर ग्राम सैहमलगी में रात्रि विश्राम किया है,

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नींलु चंद्रवंशी संयुक्त रूप से कहा कि आज़ादी की गौरव यात्रा आज द्वितीय दिवस गौरव ग्राम झिरौनी से प्रारम्भ हुआ हमारे देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है, एक विचारधारा धर्म, जाति, संप्रदाय के लोगों को आपस में बांट रही है जबकि कांग्रेस पार्टी ऐसी विचारधारा के लोगों को साथ लेकर चलती है जो सभी वर्ग विशेष के लोगों को आपस में जोड़ने व भाईचारा के साथ आपसी समन्वय स्थापित करना जिनका मुख्य उद्देश्य रहा है। आज़ादी की गौरव यात्रा में विभिन्न जाति, धर्म सम्प्रदाय के लोगों के साथ पदयात्रा के दौरान पड़ने वाले मंदिर, मस्जिद, गिरिजाघर, गुरूद्वारे सहित समस्त धार्मिक स्थलों पर सज्दा कर प्रत्येक वर्ग के सम्मान के साथ आर्शीवाद लेकर उन्हें पार्टी की विचारधाराओं से जोड़ा जावेगा। 10 अगस्त हम भारतवासियों के जीवन का ऐतिहासिक दिवस है, अगस्त क्रांति देश की जनता की उस इच्छा की अभिव्यक्ति थी जिसमें उसने यह ठान लिया था कि हमें आजादी चाहिए और हम आजादी ले कर रहेंगे आज हम सभी उन स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों की भावनाओं का अनुसरण कर देश मे फैल रही वैमनस्यता व मतभेदों को भुलाकर साम्प्रदायिक ताकतों से लड़ने के उद्देश्य से “आज़ादी की इस गौरव यात्रा” में सहभागी बनकर देश मे फैल रही आपसी वैमनस्यता को दूर करने का प्रयास कर यात्रा के माध्यम से एक सन्देश दे रहे है।

पदयात्रा में तुकाराम चंद्रवंशी,अगम दास अनंत अजय चंद्रवंशी विनोद चंद्रवंशीभोलाराम चंद्रवंशी महेश केशरी, राजु खान, रोहित चंद्रवंशी, कोसमन्दा के सरपंच श्री धुर्वे जी, इंदौरी के सरपंच श्री साहू जी, गांधी सिन्हा रामसिंग मोहले, द्वारिका चंद्रवंशी, रंजेन्द्र देवांगन, देवानंद सोनी, पुखराज चंद्रवंशी, सचिदानंद केशरवानी, रपेन्द्र वर्मा एवं समस्त कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता की उपस्तिथी में सम्पन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button