Uncategorized

कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण योजना अंतर्गत शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने पर शिक्षा दूत पुरूस्कार और ज्ञानदीप पुरूस्कार से किया सम्मानित शिक्षक बच्चों के गुरू के रूप में मार्गदर्शन प्रदान करता है-मंत्री श्री अकबर

कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण योजना अंतर्गत शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने पर शिक्षा दूत पुरूस्कार और ज्ञानदीप पुरूस्कार से किया सम्मानित

शिक्षक बच्चों के गुरू के रूप में मार्गदर्शन प्रदान करता है-मंत्री श्री अकबर

कवर्धा, । प्रदेश के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तथा कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण योजना अंतर्गत कबीरधाम जिले के प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक स्तर पर अध्यापन कराने वाले शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर शिक्षादूत पुरूस्कार और ज्ञानदीप पुरूस्कार से सम्मानित किया।
मंत्री श्री अकबर ने सभी शिक्षकों को बधाई और शुभाकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा वह हथियार है जिसके माध्यम से बच्चे किसी भी कार्य को करने में सक्षम होते है। शिक्षक बच्चों के गुरू के रूप में मार्गदर्शन प्रदान करता है। शिक्षक से ही सफल होने का मार्गदर्शन मिलता है। उन्होंने शिक्षको को भविष्य में लगातर अच्छे कार्य करने प्रेरित किया। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक विकासखंड के प्राथमिक स्तर पर अध्यापन कराने वाले तीन उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को शिक्षादूत पुरूस्कार और पूर्व माध्यमिक स्तर पर अध्यापन कराने वाले तीन उत्कृष्ट शिक्षकों को ज्ञानदीप पुरूस्कार के लिए चयन किया गया है। मंत्री श्री अकबर ने शिक्षादूत पुरूस्कार और ज्ञानदीप पुरूस्कार वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के लिए शिक्षकों को धनराशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण योजना के तहत विकासखंड कवर्धा के शासकीय प्राथमिक शाला बिरकोना के श्री मोनू गुप्ता, मानिकचौरी श्री रवि किशोर सिन्हा, खंडसरा श्री राजकुमार श्रीवास विकासखंड बोड़ला के प्राथमिक शाला जेवड़न कला के प्रधान पाठक श्री धनीराम लांझी, सिवनीखुर्द श्री नरेन्द्र सिंह राजपुत, कारेसरा श्री दिनेश कुमार जायसवाल विकासखंड पंडरिया के प्राथमिक शाला खैरातुलसी श्री सूर्यकांत सिंह, जुगराटोला श्री जगदीश प्रसाद बिछोहिया, परसवारा श्रीमती सिन्नी नायर विकासखंड सहसपुर लोहारा के शासकीय प्राथमिक शाला कौहारी मेहरबान अली, रणजीतपुर श्रीमती भुनेश्वरी साहू, छोटूपारा श्रीमती इंदूलता बोरकर को पांच-पांच हजार रूपए प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण योजना के अंतर्गत शिक्षा दूत पुरूस्कार 2021-22 के लिए विकासखंड कवर्धा के शासकीय प्राथमिक शाला चरडोगरी के सहायक शिक्षक श्री संजय कुमार घावडे़, मानिकचौरी के सहायक शिक्षक श्री जगपाल चंद्रौल, कवर्धा सतबहिनिया स्कूल के सहायक शिक्षक श्री दुर्गेश पाण्डेय, बोड़ला विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला तरेगांव जंगल के सहायक शिक्षक श्री अनंत कुमार सिन्हा, चिमरा के सहायक शिक्षक ज्ञी ज्योति खरे, सेवाई कछार के सहायक शिक्षक श्री तामेश्वर ठाकुर, विकासखंड सहसपुर लोहारा के शासकीय प्राथमिक शाला दैहानडीह के सहायक शिक्षक श्री नरेन्द्र सिंह राजपुत, सबराटोला के सहायक शिक्षक श्री संतोष कुमार डडसेना, बबई के सहायक शिक्षक श्री रिखीराम धुर्वे पंडरिया विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला पथरी के सहायक शिक्षक श्री तारकेश्वर देवांगन, खैरडोगरी के सहायक शिक्षक श्री रामचरित सिंह और खम्हरिया की सहायक शिक्षिका श्रीमती गायत्री चंद्रवंशी को पांच-पांच हजार रूपए प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण योजना अंतर्गत सत्र 2020-21 के लिए शिक्षकों को ज्ञानदीप पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। इसके तहत शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला बोड़ला के शिक्षक श्री मिठ्ठू लाल साहू, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला महली के शिक्षिका श्रीमती यक्ष चंद्राकर और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पालीगुढ़ा के शिक्षक राजु कुमार चंद्रवंशी को सात-सात हजार रूपए प्रदान कर सम्मानित किया गया।
ज्ञानदीप पुरूस्कार वर्ष 2021-22 के लिए पंडरिया विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दुल्लापुर बजार के शिक्षक श्री मोहन लाल शर्मा, सहसपुर लोहारा विकासखंड के कुंआ की शिक्षिका श्रीमती सीता निषाद और बोड़ला विकासखंड के ग्राम ढोलबज्जा के शिक्षक श्री राजू मेश्राम को सात-सात हजार रूपए प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, क्रेड़ा के सदस्य श्री कन्हैया अग्रवाल, श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री होरी साहू, नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, बोड़ला नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्रि साहू, पिपरिया नगर पंचायत अध्यक्ष श्री महेन्द्र कुंभकार, बोड़ला जनपद अध्यक्ष श्रीमती लीला धनुक वर्मा, कृषक कल्याण सदस्य श्री भगवान सिंह पटेल, शाकम्भरी बोर्ड के सदस्य श्री हरि पटेल, श्री गणेश नाथ योगी, जिला पंचायत सदस्य श्री तुकाराम चंद्रवंशी, श्री रामकुमार पटेल, बोड़ला जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री सनत जायसवाल, पार्षद श्री मोहित महेश्वरी, श्री अशोक सिंह, श्री प्रमोद लुनिया, श्री अगम दास अनंत, श्री राजेश शुक्ला, श्री राजेश माखीजानी, श्री राजकुमार तिवारी, श्री प्रशांत परिहार, श्री गोरे चंद्रवंशी, श्री लेखा राजपुत सहित गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button