कवर्धा

शाला के बच्चों व रसोईयों के लिए स्कूल के पास बोर से किया जा रहा है पानी की व्यवस्था

शाला के बच्चों व रसोईयों के लिए स्कूल के पास बोर से किया जा रहा है पानी की व्यवस्था

कवर्धा, । जनपद पंचायत कवर्धा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचयात दौजरी के माध्यमिक शाला परिसर में बोर एवं हैंडपंप स्थापित है। बोर मशीन का केबल चोरी होने के कारण वर्तमान में बंद है। हैण्डपंप में सुधार के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को सूचित कर दिया गया है। बोर मशीन को एक से दो दिन के भीतर ठीक कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में माध्यमिक शाला परिसर के बाउण्ड्री के बाहर सड़क किनारे एक हैण्डपंप व बोर स्थापित है, शाला के लिए पानी की व्यवस्था इसी बोर से किया जा रहा है। माध्यमिक शाला परिसर के बोर केबल चोरी होने के कारण समस्या उत्पन्न हुआ है, जिसे अविलंब ठीक कर लिया जाएगा। शाला के बच्चों व रसोईयों के लिए पेयजल की व्यवस्था बाहर के बोर से किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button