कवर्धा

भूपेश सरकार के बजट ने हर वर्ग की चिंता को दूर की, तो विरोधियों की बढ़ी चिंता

भूपेश सरकार के बजट ने हर वर्ग की चिंता को दूर की, तो विरोधियों की बढ़ी चिंता
कवर्धा। प्रदेश की भूपेश सरकार ने बुधवार को विधानसभा में जो? बजट पेश किया है उससे प्रदेश के हर वर्ग की चिंता तो दूर हुई है लेकिन दूसरी तरफ कांग्रेस सरकार के इस बजट ने विरोधियों की चिंता बढ़ा दी है। उक्त बातें जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी चोवाराम साहू ने जारी अपनी प्रतिक्रिया में कहीं। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने बजट में जहां कर्मचारियों को बड़ी सौंगात देते हुए उनकी लंबित मांग को पूरा करते हुए पुरानी पेंशन बहाल कर दी है वहीं गन्ना उत्पादक किसानों को बड़ी राहत देते हुए अब गन्ना का समर्थन मूल्य 275 रूपए से बढ़ाकर 355 रूपए प्रतिक्विंटल कर दिया है। इसी प्रकार भूपेश सरकार ने विद्यार्थियों की चिंता दूर करते हुए व्यापम एवं सीजीपीएससी के परीक्षा शुल्क से स्थानीय अभ्यार्थियों को मुक्त कर दिया है। वहीं प्रदेश के विकास पुरूष भूपेष बघेल ने कवर्धा विधायक एवं मंत्री मो. अकबर की पहल पर कबीरधाम जिले के विकासखण्ड स. लोहारा में अनुविभागीय कार्यालय स्थापना किए जाने की घोषणाकर स. लोहारा तहसील के लोगों को बड़ी राहत और सौगात दी है। इसके अलावा सरकार ने बिना भेदभाव के पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय में बढ़ोत्तरी करने का प्रावधान बजट में कि या है। श्री साहू ने कहा कि कांग्रेस सरकार के इस बजट के सामने आने के बाद विरोधियों के मुंह बंद हो गए हैं और अब उनकी चिंता बढ़ गई है। श्री साहू ने इस शानदार बजट के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री और कवर्धा विधायक तथा मंत्री मो. अकबर के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Related Articles

Back to top button