कवर्धा

एक माला फूल जैसे समाज संगठित रहना चाहिए – गुरु प्रियंका दीदी

एक माला फूल जैसे समाज संगठित रहना चाहिए – गुरु प्रियंका दीदी
-डी एन योगी
कवर्धा,,संत शिरोमणि बाबा गुरु घासी दास जी के छठवे वंशज पुज्य गुरु श्री विजय कुमार के सुपुत्री गुरु प्रियंका दीदी पंडरिया ब्लॉक के ग्राम बांधा आगमन हुआ था जिससे सतनामी समाज़ अपने गुरु प्रियंका दीदी को पंडरिया नगर गांधी चौक से स्वागत करते हुऐ ससम्मान समीप ग्राम सोनपुरी ले गए जहां समाज के माता बहनों द्वारा आरती की थाली में दीपक जलाकर पुष्पमाला पहना कर भव्य स्वागत करते हुए ग्राम बांधा पहुंचे वही भक्तिन श्रीमती धनेश्वरी एवं समस्त ग्रामीण समाजिक माताओं द्वारा अपने गुरु प्रियंका दीदी का पूजा की थाली में दीपक जलाकर पुष्प माला पहना कर स्वागत सत्कार किया गया
पंडरिया अंतर्गत ग्राम बांधा में उपस्थित समाज जनमानस को अपने आशीर्वचनों संबोधित करते गुरु प्रियंका दीदी ने कहाँ जैसे एक रस्सी में पुष्प को पिरोकर माला बनता वैसे ही समाज संगठित होकर रहे बाबा गुरु घासी दास के सात उपदेश को अपने मानव जीवन में उतार कर पालन करने का संदेश दिया ममतामयी मिनीमाता के द्वारा देश एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश में चलाये गये महिला सशक्तिकरण पर गुरु प्रियंका दीदी ने समाजिक महिला आगे आकर समाज उत्थान के लिए जोर दिया जिससे समाज का विकास हो सकता है ।
कार्यक्रम में उपस्थिति जनमानस को जनपद पंचायत पंडरिया के अध्यक्ष श्रीमती समुंद सेवा राम कुर्रे ,श्री राधेलाल भास्कर महंत संत श्री जगन्नाथ बंजारे दिलीप धृतलहरे महंत ने भी उपस्थित समाज को सम्बोधित किया कार्यक्रम के संचालन प्रदेश सतनामी समाज के प्रिंट मीडिया सहा प्रभारी श्याम टंडन ने किया कार्यक्रम में समाज के जनप्रतिनिधि एवं माता बहन बड़ी संख्या में उपस्थिति रहे हैं ।

Related Articles

Back to top button