कवर्धा

नारी शक्ति की सुरक्षा व भयमुक्त/शिक्षित समाज बनाने के लिए वचनबद्ध कबीरधाम पुलिस

नारी शक्ति की सुरक्षा व भयमुक्त/शिक्षित समाज बनाने के लिए वचनबद्ध कबीरधाम पुलिस
पंडरिया पुलिस की अभिनव पहल
घुमंतु बच्चों को ढुंढ कर शिक्षा से जोडने का प्रयास
बालक और महिला के प्रति सजग एवं जागरूक पण्डरिया पुलिस
विगत ढाई माह में गुमे 18 बालक/बालिकाओ को दस्तयाब करने में पण्डरिया पुलिस को मिली सफलता

कवर्धा,, स्थानीय कस्बा पण्डरिया में छोटे-छोटे बच्चो को गलत संगती में पडने के लिए सुबह सुबह चौक चौराहों के किनारे बोरी रख कर कबाड बिनते अक्सर हर किसी के द्वारा देखा जा रहा है लेकिन इन बच्चों के मनोभाव पर किसी की नजर नहीं पड रही है थाना प्रभारी पंडरिया मुकेश यादव द्वारा एैसे घुमंतु बच्चों को पहचान कर शिक्षा से जोडने का प्रयास करते प्रतिदिन एैसे बच्चों को चिन्हिंत कर *बचपन बचाव बच्चे बढाओ* की तर्ज पर पण्डरिया पुलिस द्वारा बच्चो को शिक्षा के प्रति जाकरूक करने ऐसे बच्चो की पहचान कर उनके परिजनो को थाना तलब कर आवश्यक समझाईश देते घुमंतु बच्चों को *स्कूली गणवेश व कापी-पुस्तक* भेंट कर स्कूल जाने अच्छी शिक्षा प्राप्त करने प्रोत्साहित किया जा रहा इसी क्रम में विगत ढाई माह में गुमे 18 बालक/बालिकाओ को दस्तयाब करने में पण्डरिया पुलिस को मिली सफलता। इस अभिनव पहल का पण्डरिया नगर व ग्राम वासियो द्वारा स्वागत किया गया है।

Related Articles

Back to top button