कवर्धा

पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती मनाई गई

कवर्धा,डी एन योगी

कवर्धा,,–विगत दिनों विकासखंड बोड़ला क्षेत्र के ग्राम बारहठी में पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती मनाई गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतनामी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी अगमदास अनंत अध्यक्षता छत्तीसगढ़ शासन शाकम्भरी बोर्ड के सदस्य हरि पटेल बाबुदास गोप के विशेष अतिथि में राजकुमार मेरावी सरपंच जुबी खान सरपंच अरुण जोशी सरपंच रतन बैगा सुरेश ध्रुवे शुसील मानिकपुरी शहजादा खान खेलावन अनंत धरमु सहित सैकड़ों ग्रामीणों के उपस्थितों कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ! कार्यक्रम को संबोथित करते हुए श्री अनंत ने कहा कि पूज्य बाबा के महिमा को बताते हुए कहा कि बाबा जी भी इस धरती में इंसान के रूप में पैदा होकर त्याग तपस्या के बदौलत हम उनकी पूजा कर रहे हैं जय जय कार कर रहे हैं बाबा जी का सरल संदेश अपने जीवन में उतारकर हम भी एक अच्छे इंसान बन सकते है बाबा जी कहे है कि नैये कहु मंदिर नैये कहु धाम –तोर अंतस के भीतर बसे हे सतनाम ! अर्थात भगवान मंदिर में धाम में नही रहते बल्कि भगवान कण कण में विराजमान है उन्होंने बताया कि हमारा शरीर मंदिर और मन को भगवान बताया है यदि हम अपने मन रूपी भगवान को साध लेते हैं तो मोक्ष की प्राप्ति हो जायेगी हमे अपने को निर्मल जल की तरह साफ बिना छल कपट राग द्वेष से रहित होना चाहिए तभी बाबा जी की प्राप्ति होगी ईश्वर की प्राप्ति होगी आडम्बर से दूर रहने की संदेश बाबा जी बताया है

Related Articles

Back to top button