कवर्धादुर्ग

शहर में तेज रफ्तार वाहन तथा अवैध हथियार रखकर सफर करने वाले असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने चौक चौराहों पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई।

शहर में तेज रफ्तार वाहन तथा अवैध हथियार रखकर सफर करने वाले असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने चौक चौराहों पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई।

17 लापरवाह वाहन चालकों पर यातायात अधिनियम के तहत कार्यवाही कर कुल 4200/ रुपये का समन शुल्क वसूल किया गया।

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को तेज रफ्तार वाहन चालकों तथा वाहन में धारदार हथियार लेकर चलने वाले असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने उचित वैधानिक कार्यवाही करने सख्त हिदायत दिया गया है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक श्री पी.आर. कुजुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक श्री मुकेश सोम के द्वारा शहर के एकता चौक, सिग्नल चौक, रायपुर रोड, लोहारा रोड बिलासपुर रोड, पर शहर में आने वाले तथा शहर से बाहर जाने वाले वाहनों का बारीकी से चेकिंग किया गया साथ ही लापरवाह तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले कुल 17 वाहन चालकों पर यातायात अधिनियम के तहत मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 4200/ रुपये का समन शुल्क वसूल किया गया। जिले में अपराधिक तत्वों पर लगाम लगाने कबीरधाम पुलिस के द्वारा यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button