कवर्धा

*कबीरधाम पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिले वासियों को दीपावली त्यौहार की बधाई एवं शुभकामनाएं देकर सुरक्षा संबंधी दी गई जानकारी।

*कबीरधाम पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिले वासियों को दीपावली त्यौहार की बधाई एवं शुभकामनाएं देकर सुरक्षा संबंधी दी गई जानकारी।*

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के द्वारा जिले वासियों को दीपावली त्योहार की शुभकामनाएं देकर सुरक्षा का विशेष ध्यान रखकर परिवार जनों के साथ दीपावली का त्यौहार अत्यंत हर्ष एवं उत्साह के साथ शांतिपूर्ण मनाने *”अपील”* किया गया। सुरक्षित दीपावली मनाने हेतु छोटे बालक बालिकाओं को जलते दिए से दूर रखने, बंद कमरे में जहां अधिक समान हो ज्यादा दिए ना जलाने, पूजा स्थल पर दीपक धूपबत्ती आदि को सुरक्षित स्थान पर रखकर जलाने, घरों में लगे झालर में करंट का सप्लाई लगातार बना रहता है, जिसे बच्चों की पहुंच से दूर लगाने, फटाके खुले स्थान पर फोड़ने तथा बच्चों के पटाखे जलाते समय घर के बड़े सदस्य अवश्य उनके साथ रहें। आकाशीय फटाके(रॉकेट आदि) जलाने से पहले निर्धारित खुले स्थान का चयन करें ताकि आगजनी की घटना घटित ना हो, पटाके जलाने के स्थान में बाल्टी या बड़े टप में पानी भरकर आकस्मिक आगजनी की घटना से बचाव हेतु अवश्य रखने, घेरदार एवं लहराते वस्त्र को दीपक/ फटाके जलाते समय ना पहनने, लक्ष्मी पूजन स्थल जहां अमूल्य वस्तुएं सोना, चांदी, नगदी रकम आदि रखी हो वहां बाहरी व्यक्ति को प्रवेश ना करने देवें एवं सुरक्षित खुशियों भरा अंधकार को मिटाकर प्रकाश फैलाने वाला दीपावली का त्यौहार का कबीरधाम पुलिस परिवार की ओर से समस्त जिले वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
*जिले में दीपावली पर्व के पावन अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु समस्त थाना/चौकी के चौक चौराहो आदि महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस अधिकारी/जवानों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है, साथ ही लगातार पैदल पेट्रोलिंग एवं पेट्रोलिंग वाहन, सी.सी.टी.वी. कैमरे से शहर की विभिन्न गलियों मोहल्लों प्रमुख स्थानों आदि की निगरानी किया जायेगी यदि किसी प्रकार से कोई भी असामाजिक तत्व जिले के खुशनुमा शांत माहौल को खराब करने का प्रयास करता है, तो तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम, डायल 112 या थाने को सूचित करें ताकि असामाजिक तत्व पर तत्काल उचित वैधानिक कार्यवाही किया जा सके।*

Related Articles

Back to top button