कवर्धा

कबीरधाम पुलिस के डायल112 वाहन मे नन्हीं बालिका ने लिया जन्म

कबीरधाम पुलिस के डायल 112 वाहन में नन्हीं बालिका ने लिया जन्म।

प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को कबीरधाम पुलिस के डायल 112 की टीम ले जा रहे थे अस्पताल।

अस्पताल पहुंचने से पहले ही डायल 112 वाहन में हो गया बच्चे का जन्म।

जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित परिजनों ने पुलिस को किया धन्यवाद।

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी एवं डायल 112 प्रभारी तथा टीम को किसी भी प्रकार के असहाय आम जनों की हर संभव मदद करने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में आज दिनांक-03/11/2021 को C4 रायपुर से डायल 112 के पैंथर 01 कुंण्डा को सूचना दिया गया कि थाना कुंण्डा क्षेत्र के ग्राम ढोलकापा के कॉलर जयप्रकाश के द्वारा बताया गया है। कि मेरी पत्नी को प्रसव पीड़ा हो रहा है तथा अस्पताल तक जाने के लिए आवश्यक साधन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है कृपया जल्द से जल्द डायल 112 को भेजने की कृपा करें। प्राप्त सूचना पर तत्काल डायल 112 जिला कबीरधाम के पैंथर वन कुंण्डा के द्वारा कॉलर से संपर्क कर बताए गए पते पर पहुंचने पर कॉलर जयप्रकाश द्वारा बताया गया कि मेरी पत्नी ममता पात्रे का डिलीवरी दिनांक आने से प्रसव पीड़ा बढ़ गया है, जिसे अस्पताल ले जाने की आवश्यकता है, जिस पर तत्काल उक्त महिला को परिजनों एवं ग्राम मितानिन सहोदरा बाई को डायल 112 वाहन मे बिठाकर कुंण्डा अस्पताल लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ग्राम दुल्लीपार के पास प्रसव पीड़ा बढ़ गया और गाड़ी पर ही सुरक्षित डिलीवरी होने पर नन्ही बालिका का जन्म डायल 112 वाहन में हुआ, जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ प्रतीत हो रहे थे जिन्हें अग्रिम इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंण्डा में भर्ती कराया गया। जिससे जच्चा बच्चा दोनों ही पूर्णता सुरक्षित है। परिजनों के द्वारा डायल 112 एवं कबीरधाम पुलिस को धन्यवाद दिया गया। उक्त कार्यवाही में डायल 112 पैंथर 01 थाना कुंण्डा के आरक्षक 554 विक्की चंद्रवंशी, चालक अशोक साहू, एवं मितानिन सहोदरा बाई का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button