कवर्धादुर्ग

आदित्यवाहिनी के प्रान्तीय अधिवेशन में कवर्धा से 100 प्रतिनिधि शामिल हुए, शंकराचार्य के आमंत्रण पर ,,,,,अवधेश ने दिया उद्बोधन

आदित्यवाहिनी के प्रान्तीय अधिवेशन में कवर्धा से 100 प्रतिनिधि शामिल हुए,

शंकराचार्य के आमंत्रण पर ,,,,,अवधेश ने दिया उद्बोधन

कवर्धा,डी एन योगी कबीर क्रांति,9425558295

कवर्धा,,। श्रीसुदर्शनसंस्थानम रायपुर में श्रीमज्जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती जी महाभाग के सान्निध्य में आदित्यवाहिनी का विशाल प्रांतीय अधिवेशन सम्पन्न हुआ । जहां 100 सदस्यीय कवर्धा टीम सहित 22 जिलों से बड़ी संख्या में प्रतिनिधि सम्मिलित हुए ।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवम मंत्री श्री टी. एस. सिंहदेव, सांसद श्री संतोष पांडेय, विधायक शैलेश पाण्डे एवम बृजमोहन अग्रवाल सहित अनेक विशिष्टजनों ने पहुंचकर शंकराचार्य जी से आशीर्वाद प्राप्त किया उनके उपदेश ग्रहण किये। शंकराचार्य जी ने सनातन धर्म की रक्षा के लिये मतभेद भूलकर कार्य करने का संदेश दिया। उन्होंने आगे कहा कि सनातन धर्म में राज्य पूज्य हैं। क्योंकि उनका राज्य (शासनकाल)आज भी सबके लिए आदर्श है। वर्तमान शासकों को श्रीराम, प्रह्लाद और चंद्रगुप्त के शासन से प्रेरणा लेनी चाहिए।

प्रान्तीय संगोष्ठी में शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी ने स्वयं अवधेशनन्दन श्रीवास्तव को मंच पर उदबोधन हेतु आमंत्रित किया जिस पर श्री श्रीवास्तव ने मैकाले की कूटनीति का उल्लेख करते हुए सबको नीति और अध्यात्म समन्वित शिक्षा ग्रहण करने एवम शंकराचार्य जी द्वारा रचित 200 से अधिक दिव्य ग्रन्थों जिसमें मुख्यतः नीति निधि, नीति सावित्री एवम नीति चालीसा का अध्ययन करने का संदेश दिया ताकि वर्तमान पीढ़ी सुशिक्षित एवम सुसंस्कृत हो सके तथा मातृ भक्त, पितृभक्त, गुरुभक्त और देशभक्त बनकर परिवार, समाज और राष्ट्र की सेवा में अपनी महती भूमिका निभा सके।

इस अवसर पर कवर्धा से संतोष सिंह जिलाध्यक्ष पीठपरिषद, नारायण गुप्ता आदित्यवाहिनी जिलाध्यक्ष, भोला तिवारी नगर अध्यक्ष सहित, मारूतिशरण शर्मा, शिव अग्रवाल, कमलकांत रूसिया, सुरेश गुप्ता, सुरेन्द्र गुप्ता, आशीष दुबे, कोमलसिंह राजपूत, मोनू सिंह राजपूत, अजीत, राजेश, सोनू, दीपक,सूरज,पवन, अभिषेक, कुलेश्वर, मनोज, दुर्गेश एवम धन्नू राजपूत तथा, कृष्णा, रामसिंह, पन्नालाल,सूरज वर्मा सहित 100 सदस्य प्रतिनिधि उक्त अधिवेशन में भाग लिए।

Related Articles

Back to top button