कवर्धा

थाना सिंघनपुरी जंगल पुलिस के द्वारा वनांचल क्षेत्र के स्कूली बच्चों को किया गया जागरूक।

थाना सिंघनपुरी जंगल पुलिस के द्वारा वनांचल क्षेत्र के स्कूली बच्चों को किया गया जागरूक।

बच्चों को गुड टच, बैड टच एवं शिक्षा के महत्व को बता कर बड़ों का सम्मान करने दिया गया सीख।

नक्सल प्रभावित वनांचल क्षेत्र के स्कूली बच्चों के मन को मोह लिया खाकी ने।

जय हिंद पुलिस सर बोलकर ताली बजाकर किया सम्मान।

कवर्धा,,डी एन योगी कबीर क्रांति,9425558295

कवर्धा,,कबीरधाम जिले के थाना सिंघनपुरी जंगल पुलिस के द्वारा कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन में वनांचल नक्सल प्रभावित क्षेत्र में जाकर ग्राम वासी महिला पुरुषों एवं बालक बालिकाओं को उनके अधिकारों से अवगत करा बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक कर वनांचल क्षेत्र के ग्राम वासियों को शिक्षित एवं मजबूत समाज का निर्माण कर गाँव शहर तथा प्रदेश के नाम को रोशन कर सकें। समाज में शिक्षा व्यक्ति की आंतरिक क्षमता तथा उसके व्यक्तित्त्व का विकसित करने वाली प्रक्रिया है। यही प्रक्रिया उसे समाज में एक वयस्क की भूमिका निभाने के लिए समाजीकृत करती है, तथा समाज के सदस्य एवं एक जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए व्यक्ति को आवश्यक ज्ञान तथा कौशल उपलब्ध कराती है कहा गया। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मोनिका सिंह परिहार, उप. पुलिस अधीक्षक नक्सल श्री अजीत ओगरे के मार्गदर्शन में थाना सिंघनपुरी जंगल प्रभारी निरीक्षक श्री आनंद शुक्ला के कुशल नेतृत्व में कबीरधाम पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे अभियान हमर रखवार हमर द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत थाना के विभिन्न वनांचल ग्राम में जाकर ग्राम वासियों को आवश्यक जानकारी दिया जा रहा है, साथ ही क्षेत्र के स्कूली छात्र-छात्राओं को उनके अधिकारों के विषय में जानकारी देकर गुड टच, बैड टच के विषय में बताकर जागरूक किया गया। वनांचल ग्रामवासी स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा सिंघनपुरी जंगल पुलिस को अपने बीच पाकर अत्यंत प्रसन्न होकर, सैल्यूट करते हुए जय हिंद पुलिस सर बोलकर हम भी बड़े होकर पुलिस बनना चाहते हैं, और देश की सेवा करना चाहते हैं, कहकर खाकी के प्रति अपना लगाओ व्यक्त कर ताली बजाकर पुलिस टीम का उत्साह वर्धन किया गया। इस अवसर पर वनांचल ग्राम प्रमुख स्कूली शिक्षक गण एवं अधिक संख्या में स्कूली छात्र छात्राएं, नन्हे बालक/ बालिकाएं तथा सिंघनपुरी जंगल पुलिस टीम उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button