कवर्धादुर्ग

कबीरधाम पुलिस के फोर्स एकेडमी के खिलाड़ियों ने जिले को किया गौरवान्वित।

कबीरधाम पुलिस के फोर्स एकेडमी के खिलाड़ियों ने जिले को किया गौरवान्वित।

विभिन्न खेलों में हिस्सा लेकर जीते 06 स्वर्ण सहित कुल 11 पदक।

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक के द्वारा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर बधाई दिया गया।

कवर्धा,,डी एन योगी

कवर्धा,,छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के तत्वाधान में आयोजित 18वीं सीनियर राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2021 का आयोजन 05 सितंबर से 07 सितंबर 2021 तक स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा रायपुर में आयोजन किया गया था। जिसमें पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री मोहित गर्ग के निर्देशन में पुलिस विभाग द्वारा संचालित निःशुल्क कोचिंग संस्थान फोर्स एकेडमी कबीरधाम के खिलाड़ी शामिल हुए और इन खिलाड़ियों ने 06 स्वर्ण सहित कुल 09 कांस्य/ रजत पदक प्राप्त कर कबीरधाम जिले को गौरवान्वित किए हैं। फोर्स एकेडमी कबीरधाम के खिलाड़ी सोनावती पिता श्री हीरालाल ने गोला फेक में स्वर्ण पदक, प्रवीन सरोज पिता श्री रामचंद्र ने 1500 मीटर दौड़ एवं 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक , पोखराज पिता श्री टेकसिंग ने तार गोला में स्वर्ण पदक, अंकिता गुप्ता को भाला फेंक एवं गोला फेक में स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है। शिवनंदन सिंगरौल पिता श्री लक्ष्मण सिंगरौल ने 110 मीटर बाधा दौड़ में कांस्य पदक, रामकली पिता श्री अंगार राम पटेल ने 800 मीटर दौड़ में कांस पदक,मीना साहू पिता श्री दीनू साहू ने 1500 मीटर दौड़ में रजत पदक,पार्वती यदु पिता श्री सत्रुहन यदु ने 1500 मीटर दौड़ में कांस्य पदक, जितेंद्र कुमार 20 किलोमीटर पैदल चाल में रजत पदक प्राप्त कर कबीरधाम जिले को गौरान्वित किए हैं। जिन्हें कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आमंत्रित कर सभी खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन किया गया साथ ही खिलाड़ियों को खेल भावना से किसी भी खेल को खेलने तथा जीत पर अत्यंत हर्षित नहीं होने एवं हार होने पर कभी भी निराश ना होकर हमेशा खिलाड़ी को मैदान में अपना बेस्ट प्रदर्शन करना चाहिए कहकर सभी खिलाड़ियों को बधाई देकर उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिया गया। इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक श्रीमती नरगिस तिग्गा बघेल, प्रधान आरक्षक (ट्रेनर/कोच) वसीम रजा कुरैशी ,शैलेन्द्र पैकरा ,सुनील सरोज , युगेंद्र जायसवाल,एवं कार्यालय स्टॉप उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button