Uncategorizedकवर्धा

विगत 09 वर्षो से फरार स्थाई वारंटी को पकड़ने में कुंण्डा पुलिस को मिली सफलता।

स्थाई वारंटी को जिला बेमेतरा से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

कवर्धा कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को शत् प्रतिशत स्थाई वारंट तमिल कर फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया था। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया श्री नरेंद्र कुमार बेंताल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुंण्डा निरीक्षक श्री कपिल देव चंद्रा के द्वारा थाने में टीम गठित कर विभिन्न अपराधों के रोकथाम एवं फरार स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करने हेतु रवाना किया गया था। जिस पर टीम के प्रयास से 09 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी को पकड़ने में कुंण्डा पुलिस को सफलता प्राप्त हुआ है। जिसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पंडरिया जिला कबीरधाम के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उक्त वारंटी के विरुद्ध प्रकरण क्रमांक 455/12 अपराध क्रमांक 90/11 धारा – 380 भा.द.वि. के स्थाई वारंटी ललित पारधी पिता खोरबहरा पारदी उम्र 34 वर्ष साकिन ग्राम रौहा थाना पंडरिया जिला कबीरधाम को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुंण्डा निरीक्षक श्री कपिल देव चंद्रा के कुशल नेतृत्व में थाना कुंण्डा टीम से प्र.आर. गोकुल सोनकर, आर. 505 दिलीप लहरे, 616 चंद्रशेखर चंद्राकर, 105 तोरण कश्यप का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button