कवर्धादुर्ग

जुआरियों के कब्जे से 52 पत्ती तास तथा नगदी रकम 13,610/ रुपया पुलिस ने किया जप्त।

08 जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथों थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा।

जुआरियों के कब्जे से 52 पत्ती तास तथा नगदी रकम 13,610/ रुपया पुलिस ने किया जप्त।

जुआरियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

कवर्धा,,डी एन योगी

कवर्धा,,,कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ गांजा, अवैध शराब, तथा जुआ, सट्टा जैसे अपराध को अंजाम देने वाले अपराधिक तत्वों पर लगाम लगाने थाना/चौकी में टीम गठित कर आरोपियों पर उचित वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था। जिस पर उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री पी.आर. कुजूर, उप. पुलिस अधीक्षक अजाक श्री बी.आर. मंडावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक श्री मुकेश सोम के द्वारा लगातार थाना क्षेत्र में टीम गठित कर जुआ, सट्टा, अवैध शराब, जैसे अपराधों को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्व पर लगातार उचित वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक- 08-08-2021 को मुखबीर से सूचना मिला कि गायत्री मंदिर के सामने गुड्डू होटल के पास कुछ जुआरियों के द्वारा रूपये का दांव लगाकर 52 पत्ती तास से काट पत्ती नामक हारजीत का जुआ खेल रहे है। कि सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा तत्काल रेट कार्यवाही कर आरोपियों को धर दबोचा गया तथा विधिवत कार्यवाही कर आरोपी 01. अजय ठाकुर पिता स्व.सुरेश सिंह ठाकुर उम 35 वर्ष सकिन राजमहल कालोनी थाना सिटी कोतवाली जिला कबीरधाम, 02. रुपेश सिंह ठाकुर पिता हनुमान सिंह ठाकुर उम्र 23 वर्ष साकिज जमातपारा, 03.गणेश उर्फ बंटी पिता स्व. अनुज निर्गलकर उम्र 30 वर्ष साकिन जमातपारा, 04.जीवन विश्वकर्मा पिता दशरथ विश्वकर्मा उम 41 वर्ष साकिन राजमहल चौक,05. दीपक ठाकुर पिता राजेन्द्र ठाकुर उम्र 26 वर्ष साकिन ठाकुरपारा,06. लोकेश नेताम पिता जुम्मनराम नेताम उम्र 31 वर्ष साकिन जमातपारा, 07. आवेश गोठे पिता रामसहाग गोठे उम 32 वर्ष साकिन राजवीर कालांनी कवर्धा, 08. हेमंत पिता स्व. गणेश राम यादव साकिन मजगांव रोड थाना सिटी कोतवाली जिला कबीरधाम के कब्जे से कुल जुमला रकम 13610/ रुपए एवं 52 पत्ती तास गवाहों के समक्ष कब्जा पुलिस लेकर आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली के अपराध क्रमांक- 622,623 /2021 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री मुकेश सोम के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम से प्रधान आरक्षक .283 मुकेश साहू , 324 राजकुमार चंद्रवंशी, आरक्षक 156 हिरेन्द्र साहू , 505 संदीप शुक्ला सैनिक . 80 अनिल पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा है।

Related Articles

Back to top button