कवर्धादुर्ग

थाना पिपरिया पुलिस टीम के द्वारा विगत 05 वर्षों से फरार अभियुक्त स्थाई वारंटियों को पकड़ने में सफलता मिली।

थाना पिपरिया पुलिस टीम के द्वारा विगत 05 वर्षों से फरार अभियुक्त स्थाई वारंटियों को पकड़ने में सफलता मिली।

फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर, जिला जेल कवर्धा तथा जिला जेल दुर्ग दाखिल किया गया।

कवर्धा,,डी एन योगी

कवर्धा,,थाना पिपरिया प्रभारी निरीक्षक श्री कौशल किशोर वासनिक के द्वारा थाना क्षेत्र के फरार स्थाई वारंटीयों को गिरफ्तार करने अभियान चलाकर थाना स्तर में स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी हेतु टीम तैयार कर उक्त वारंटी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन एवं उप.पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री पी.आर. कुजूर उप. पुलिस अधीक्षक अजाक श्री बी.आर. मंडावी के मार्गदर्शन में माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट जिला कबीरधाम के प्रकरण क्रमांक 431/16 अपराध क्रमांक 89/16 धारा 294,323,506 34 भादवि के अभियुक्त स्थाई वारंटी जिसमें 01. शहनाज पति फरियाद खान उम्र 26 साल , 02 सुबरात बेग पिता विसारद बेग उम्र 45 साल, 03 शकीला पति सुबरात खान उम्र 48 साल साकिन झलमला थाना पिपरिया को आज दिनांक 12/07/2021 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। माननीय न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने पर वारंटीयो को जिला जेल कबीरधाम एवं जिला जेल दुर्ग में दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी पिपरिया निरीक्षक श्री कौशल किशोर वासनिक के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से प्रधान आरक्षक ओमन मेरावी, आरक्षक बलराम जायसवाल, संजय चंद्रवंशी मिथुन नाथ योगी, महिला आरक्षक सीता चंद्रवंशी, संगीता टण्डन, चालक आरक्षक पारस चन्द्रवंशी का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Articles

Back to top button