कवर्धादुर्ग

वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने मोर जमीन मोर मकान योजना के तहत 20 हितग्राहियों को किया नवीनीकृत पट्टा का वितरण

वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने मोर जमीन मोर मकान योजना के तहत 20 हितग्राहियों को किया नवीनीकृत पट्टा का वितरण

कवर्धा, । प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर अपने एक दिवसीय कबीरधाम प्रवास के दौरान शनिवार को विश्राम भवन में 20 हितग्राहियों को नवीनीकृत पट्टा का वितरण किया गया। इस अवसर पर श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, श्री कलीम खान, श्री कन्हैया अग्रवाल नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि कुमार शर्मा, श्री तुकाराम चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष श्री जमील खान, सभापति श्री प्रमोद लूनिया, श्री चुनवा खान, श्री मोहित माहेश्वरी, श्री सुनील साहू, एल्डरमेन श्री दलजीत पाहुजा, श्री कौशल कौशिक, श्री जाकिर चौहान, श्री आकाश केशरवानी, श्री विकास केशरी, कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा, जिला पंचायत सीईओ श्री विजय दयाराम के., डीएफओ श्री दिलराज प्रभाकर सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
नवीनीकृत पट्टा का वितरण करते हुए मंत्री श्री अकबर ने बताया कि योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तथा निम्न आय वर्ग के हितग्राहियों को बुनियादी सुविधाओं के साथ पक्के आवास उपलब्ध कराना है। “प्रधानमंत्री आवास योजना-सबके लिए आवास मिशन“ में आवास निर्माण के 4 मॉडल उपलब्ध हैं। भूमि का संसाधन के रुप में उपयोग करते हुए स्थायी झुग्गी बस्तियों का पुनर्विकास, ऋण के ब्याज दर में अनुदान द्वारा कमजोर आय वर्ग/निम्न आय वर्ग के लिए किफायती आवास निर्माण को प्रोत्साहन, सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों की भागीदारी से किफायती आवास निर्माण और हितग्राही द्वारा स्वयं आवास निर्माण के लिए अनुदान है।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा चतुर्थ मॉडल “हितग्राही द्वारा स्वयं आवास निर्माण“ के क्रियान्वयन के लिए “मोर जमीन-मोर मकान योजना“ प्रारंभ की गई है। इस योजना के अन्तर्गत हितग्राही के स्वामित्व की भूमि, पट्टे, आबादी की भूमि पर अथवा जिस पर कच्चा आवास निर्मित है उसमे 30.00 वर्गमीटर कारपेट एरिया के पक्के आवास का निर्माण करने अथवा अधिकतम 21.00 वर्गमीटर कारपेट एरिया तक पक्का आवास उपलब्ध होने पर अतिरिक्त 9.00 वर्गमीटर कारपेट एरिया के विस्तार किये जाने का प्रावधान है। यह योजना प्रदेश के सम्पूर्ण 168 नगरीय निकायों में चरणवार लागू होगी। प्रथम चरण में चयनित 36 नगरीय निकार्यों में लागू की जा रही है। ऐसे पात्र हितग्राही, जिन्होंने डिमांड असेसमेंट सर्वे में हितग्राही द्वारा स्वयं आवास निर्माण को चयनित किया है, उन्हें इस योजना के तहत् 30 वर्ग मीटर कारपेट एरिया तक के आवास का नव-निर्माण, विस्तार के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराया जाएगा।

इन्हे मिला नवीनीकृत पट्टा

मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने विश्राम भवन में कैलाश नगर वार्ड क्रमांक 3 के श्रीमती देवकुमारी साहू, संत रविदास वार्ड क्रमांक 4 के श्री मुन्नी बी, श्री हजर मोहम्मद, श्रीमती चंद्रकला तिवारी, श्रीमती जमुना बाई, दीनदयाल नगर वार्ड क्रमांक 5 के हेमंत बाई, सलीम तवर, बूढ़ामहादेव वार्ड क्रमांक 11 के श्याम बाई यादव, श्रीमती सविता झारिया, श्रीमती खेदन बाई, श्री संतोष कामडे़, दंतेश्वरी वार्ड क्रमांक 16 के श्री सुखदेव सिंह पाली, श्री सुभाष सिंह पाली, श्रीमती राखी बाई गुरूघासीदास वार्ड क्रमांक 18 साजिद अली, जैनब बी और वार्ड क्रमांक 27 के श्रीमती सुमित्रा नट, संगीता राठौर, द्वारिका ठाकुर, जानकी बाई को नवीनीकृत पट्टा, लगानी/भूमि निजी का प्रामण पत्र वितरण किया गया।
पट्टा मिलने के बाद हितग्राहियों के चेहरे में खुशी आ गई। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि कमजोर तथा निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए पक्का मकान जीवन भर का सपना होता है। खुशी की बात है कि इस सपने को सहकारी मदद से हकीकत में बदला जा रहा है। पक्के मकान का सपना पूरा होने से उनका पारिवारिक जीवन सुखमय हो गया है।
नगर पालिका के सीएमओ श्री वर्मा ने बताया कि कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र के लिए परियोजनावार 1750 आवस की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमे ं431 पूर्ण कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button