कवर्धादुर्ग

जिला कांग्रेस ने कवर्धा, पांडातराई एव पंडरिया में महंगाई के खिलाफ़ किया पद यात्रा

जिला कांग्रेस ने कवर्धा, पांडातराई एव पंडरिया में महंगाई के खिलाफ़ किया पद यात्रा

कवर्धा,,डी एन योगी

कवर्धा,,- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष *मा. मोहन मरकाम जी* ,छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री व क वर्धा विधायक मा. *मोहम्मद अकबर भाईजी* , कबीरधाम जिला के प्रभारी *डाँ. थानेश्वर पाटिल* जी के मिरदेशनुसार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष *नीलू चंद्रवंशी* जी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोहित माहेश्वरी जी एव नवीन जयसवाल जी एवं फिरोज खान जी के नेतृत्व में पूरे जिले भर में महंगाई के खिलाफ केंद्र सरकार के विरुद्ध में पदयात्रा निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें जिले ब्लॉक ग्राम तथा बूथ स्तरीय कार्यक्रम एवं पदयात्रा कर विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें बूथ स्तरीय कार्यकर्ता अपने ग्राम में ही मोदी के महंगाई के विरुद्ध पुराने भाषण को ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से चलाकर पूरे नगर पूरे ग्राम में भ्रमण कर देश में बढ़ रही पेट्रोल डीजल गैस खाद्य तेल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर केंद्र की सरकार को नींद से जगाने का आवाहन किए।

जिला अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ने कवर्धा पांडातराई एवं पंडरिया में स्वयं उपस्थित होकर मोर्चा संभाले, केंद्र सरकार के खिलाफ पदयात्रा को चौक चौराहा पर रोक कर लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार के महंगाई एवं सामानों की मूल्यवृद्धि के खिलाफ लोगों को जागृत जागरूक किये।

जिलाध्यक्ष श्री चंद्रवंशी ने केंद्र सरकार के जन विरोधी नीतियों को उजागर करते हुए कहा की केंद्र की मोदी सरकार निकम्मी है उनके गलत नीतियों और फैसलों की वजह से देश के अर्थव्यवस्था एवं आर्थिक स्थिति बहुत खराब है जनता महंगाई के मार के बोझ तले दबे जा रहे हैं। रोजमर्रा के सामान के दरों में वृद्धि के साथ पेट्रोल डीजल एवं गैस के दर में बढ़ोतरी देश में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न कर रही है। केंद्र के नरेंद्र मोदी के जुमले वाली सरकार देश की अर्थव्यवस्था को काबू करने में असफल है डॉलर के मुकाबले रुपया की कीमत गिरते जा रही है।

चंद्रवंशी जी ने लोगों को याद दिलाते हुए कहा कि जब केंद्र में मनमोहन सिंह की कांग्रेस वाली सरकार हुआ करती थी और यदि पेट्रोल डीजल के दाम में एक रुपए की भी वृद्धि होती थी तो यही भाजपा के लोग स्मृति ईरानी सभी केंद्र सरकार को चूड़ियां भेजा करते थे मैं पूछना चाहता हूं कि अब वह सब कहां मुंह छुपाए बैठे हैं, क्यों देश की बर्बादी पर भी चुप्पी साधे हुए हैं।

उन्होंने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अब यदि महंगाई पर काबू नहीं किया गया और पेट्रोल डीजल गैस और खाद्य तेल साथ ही अन्य सामग्रियों का दाम कम नहीं किया गया तो हम पूरे जनता के साथ दिल्ली में जाकर नरेंद्र मोदी सरकार को घेरेंगे, और तब तक धरना देंगे जब तक वे मूल्य वृद्धि पर रोक नही लगा देते।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी, पंडरिया विधानसभा की विधायिका ममता चंद्राकर नगर पालिका अध्यक्ष कवर्धा ऋषि शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष पंडरिया नवीन जयसवाल वरिष्ठ कांग्रेसी लाल जी चंद्रवंशी शहर अध्यक्ष मोहित महेश्वरी नगर पंचायत पांडातराई के अध्यक्ष फिरोज खान कृष्णा साहू राजकुमार तिवारी कृष्णा कुमार नामदेव मनीष शर्मा राजेंद्र द्विवेदी घनश्याम साहू, प्रमोद लुनिया, अश्वनी कौशिक शत्रुघ्न साहू संतोष यादव पवन मोहल्ले अकरम प्रेम मनोज चंद्राकर वेदांत जायसवाल देवराज पाली जाकिर चौहान जमील खान दीपक ठाकुर जितेंद्र जैन जलेश्वर यादव महमूद अली अजहर खान सितेश चंद्रवंशी जय कुमार साहू सौरभ दुबे बलदाऊ चंद्रवंशी आनंद ठाकुर रामदयाल पाली संजय लांझी भीखम कोशले दलजीत सिंह पहुजा अनिल जायसवाल रॉकी छाबड़ा मोहम्मद गुलफाम खान संतोष गोयल जुगलकिशोर पांडे प्रदीप जायसवाल देवेन्द्र दहिरे मनोज गोयल एल्डर मेन पुष्कर लहनगिर लालजी चंद्रवंशी सददाम खान निलकमल साहू देवव्रत जतीन पटेल राजेश ठाकुर रमाकांत मुकेश पटेल सुभाष चंद्रवंशी राकेश कुमार तम्बोलि कौशल कौशिक सुजीत कुंभकार खोवा राम भास्कर प्रदीप यादव अशोक मरावी नरेश मरावी मनहरण कुंभकार रामजी साहू तिलेश यादव संदीप साहू लक्ष्मीनारायण कुंभकार घनश्याम निषाद शरद निषाद खेलन जायसवाल बृजेश जायसवाल जागेश्वर ठाकुर भोला दीपक रावत लाला सोनी छोटा यादव राकेश श्रीवास मनीराम धुर्वे शिवनारायण सारथी अजय देवगन सूरज चंद्राकर सहित हजारों की संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण सम्मिलित रहे।

Related Articles

Back to top button