कवर्धादुर्ग

इंस्टाग्राम पर युवती का फोटो अपलोड कर अश्लील अभद्र कमेन्ट कर परेशान कर पैसे की मांग करने वाला गुजरात का सायबर अपराधी कवर्धा पुलिस के गिरफ्त में।

इंस्टाग्राम पर युवती का फोटो अपलोड कर अश्लील अभद्र कमेन्ट कर परेशान कर पैसे की मांग करने वाला गुजरात का सायबर अपराधी कवर्धा पुलिस के गिरफ्त में।

कवर्धा,डी एन योगी

कवर्धा, पुलिस अधीक्षक महोदय शलभ कुमार सिन्हा , अति o पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री ऋचा मिश्रा , उप पुलिस अधीक्षक ( मुख्या . ) महोदय श्री पी.आर. कुजूर , उप पुलिस अधीक्षक ( अजाक ) महोदय श्री बी. आर. मण्डावी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोम के नेतृत्व में महिला संबंधी अपराध को गंभीरता से लेते हुए त्वरित टीम गठित कर आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार कर लाया गया । मामला इस प्रकार है कि दिनांक – 09.06.2021 को प्रार्थिया थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि एक अज्ञात व्यक्ति सोशल मिडिया इंस्टागाम पर उसकी एवं उसकी सहेली की फोटो अपलोड कर उनके संबंध में अश्लील एवं अभद्र आपत्तिजनक गंदी गंदी बाते कमेन्ट कर रहा है। तथा फोटो एवं कमेन्ट डिलिट करने के एवज में पैसे का मांग कर रहा है। कि रिपोर्ट पर थाना कवर्धा में अपराध कमांक- 370/2021 धारा 509 भा.द.वि. एवं 67 आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण महिला संबंधी सायबर अपराध गंभीर प्रकृति का होने एवं आरोपी अज्ञात होने से थाना प्रभारी कवर्धा निरीक्षक मुकेश सोम द्वारा

स्वयं आरोपी की तत्काल पतासाजी हेतु सायबर सेल जिला कबीरधाम की सहायता से आरोपी की पतासाजी की गई आरोपी का लोकेशन गुजरात में होने से आरोपी पतासाजी हेतु टीम गठित कर गुजरात रवाना किया गया , गुजरात पुलिस की सहायता से आरोपी दिलीप दाबी पिता जसुभाई दाबी उम्र 19 साल निवासी मुडेल थाना कटलाल जिला खेड़ा गुजरात की पतासाजी कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल को जप्त किया गया, तथा आरोपी को जिला आनंद तहसील उमरेड न्यायालय में पेश कर आरोपी का ट्रांजिट रिमाण्ड लिया गया , आरोपी को सुरक्षार्थ कवर्धा लाकर न्यायालय पेश में किया गया । माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेज दिये है । प्रकरण की सफलता में अति . पुलिस अधीक्षक , सुश्री ऋचा मिश्रा, के नेतृत्व में निरी0 मुकेश सोम , सउनि आशीष सिंह , सा.उ.नी. चन्द्रकांत तिवारी , प्रधान आरक्षक चुम्मन साहू , आरक्षक कमलेश साहू , आकाश राजपूत का सराहनीय योगदान रहा है ।

Related Articles

Back to top button