कवर्धादुर्ग

शासन “गरीब एवं मध्यमवर्गीय” व्यापारियो की मदद के लिए भी योजना बनाकर लाभाविंत करे..

शासन “गरीब एवं मध्यमवर्गीय” व्यापारियो की मदद के लिए भी योजना बनाकर लाभाविंत करे.. 
कवर्धा- छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश मंत्री हाजी मो. सलीम हिंगोरा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि मान्यवर प्रधानमंत्रीजी एवं राज्यों के सभी मुख्यमंत्रीजी,
लाँकडाउन की घोषणा की औरसभी से ऑफिस, दुकान, कारखाने बन्द रखने का आग्रह किया ओर इसके बाद भी अभी कोरोना वायरस की महामारी के चलते जिस प्रकार से कोरोना संक्रमित के आँकड़े दिन पे दिन भारत देश में बढ़ते जा रहे है इन हालातों को देखकर ऐसा महसूस हो रहा है की यह लाँकडाउन इतनी जल्दी नहीं समाप्त होगा!
पिछले लाँकडाउन के चलते केंद्र एवं राज्य शासन के द्वारा गरीबों,बेसाहारा और किसानों के लिए राशन, कज॔-माफ़ी ओर उनके बैंक के खातों में रुपयेभिजवायें है ये आपने बहुत अच्छा काम किया है।इसके लिए हम भारतवासी आपका सहेदिल से शुक्रिया अदा करते हैं लेकिन*प्रधानमंत्री जी हम छोटे व्यापारी, बड़े व्यापारी और मिडिल क्लास वालो की क्या गलती है जिनको इस कोरोना की महामारी के लाँकडाउन में किसी भी तरह का लाभ नहीं मिलता। क्या गलती है हमारी की हम पूरा दिन महनत करके अपना व्यवसाय चलाते हैं और व्यापार से जो पैसा कमाते हैं उससे*घर का खच॔,बच्चों की स्कूल फीस, ट्यूशन फीस, दुकान का किराया,बिजली बिल ,कम॔चारीयों की तनखा, बैंक का ब्याज, दुकान की EMI किश्त,गाड़ी के लाइसेंस और इंश्योरेंस,इत्यादि..जबसेआँनलाईन बिजनेस चालू हुआ है तबसे व्यापारीयों की जेसे कमर ही टूट गई हो इसके बाद भी व्यापार मददा हो या तेज हो व्यापारीयों को खच॔ चालू है इसके बाद भी व्यापारी और मिडिल क्लास वालो के लिए सरकार की तरफ से कोई भी लाभ नहीं मिलता ऐसा क्यों हम क्या इंसान नहीं है!मान्यवर प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी इस कोरोना की महामारी के चलते लाँकडाउन में सबसे ज्यादा व्यापारियों ओर मिडिल क्लास वालो को फक॔ पड़ा है क्योंकि हमारे तो सभी खच॔ चालू है लाँकडाउन के चलते सभी के व्यापार ठप्प हो गये हैं बैंक से जिन्होंने भी लोन या कज॔ लिया है लाँकडाउन के चलते उनकी सिर्फ किश्तों को आगे बढ़ा रहे हैं लेकिन ब्याज माफ नहीं कर रहे हैं ओर लाँकडाउन के चलते जब तक किश्त बढेगी तब तक बैंक ब्याज के उपर ब्याज वसूलेगी!अब सवाल ये उठता है कि व्यापारी और मिडिल क्लास वालो का गुजारा कैसे होगा क्योंकि दुकान खुली हो या बन्द हो उनके तो सभी खच॔ चालू है! प्रधानमंत्री जी से हम सभी व्यापारी और मिडिल क्लास वाले अपील करते हैं की जो हमारे उपर बैंक का ब्याज, बच्चों की स्कूल फीस, दुकान का लाइट बिल, ये सभी खच॔ 6- महीने के लिए माफ किये जायें!उससे अधिक समय तक भी घर में रहकर सहयोग करने में भी कोई आपत्ति नहीं, यदि सरकार यह बोझ हटा दे। सरकार समझौता करें हम आपके आभारी रहेंगे!जिस प्रकार आप किसानों को अकाल में ब्याज से मुक्ति देते हैं, यह समय हम व्यापारियों के लिए भी अकाल ही है। *हाजी मो. सलीम हिंगोरा
प्रदेश मंत्री
छ. ग.चेम्बर ऑफ कॉमर्स

Related Articles

Back to top button