कवर्धादुर्ग

अवैध मादक पदार्थ गाँजा 52 किलो 200 ग्राम जप्त

अवैध मादक पदार्थ गाँजा 52 किलो 200 ग्राम जप्त

कुल 05 लाख 20 हजार का गाजा एक मोटरसायकल कीमत 30 हजार का मशरूका जप्त

एक अंतरराज्यीय गाजा तस्कर गिरफ्तार

कवर्धा,,,श्री विवेकानंद सिन्हा पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग द्वारा बॉडर पर अवैध शराब, गांजा तस्करो एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारी द्वारा प्राप्त निर्देशों का अक्षरशः पालन किये जाने हेतु श्री सलभ सिन्हा पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा जिला इकाई कबीरधाम के समस्त थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त आदेशों की तामिली करते हुए निरीक्षक रमाकांत तिवारी थाना प्रभारी चिल्फी द्वारा अपने सूचना तंत्र को सक्रिय करते हुए जरिये मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक मोटरसायकल में एक व्यक्ति बड़ा बैग लेकर जा रहा जिसकी गतिविधि संदिग्ध है । जो फेरीवाले के जैसा दिख रहा । जिसपे चिल्फ़ी पुलिस द्वारा तत्काल सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाते हुवे सूचना की तस्दीक हेतु टीम रवाना कर चलित नाकेबंदी के माध्यम से चेकिंग किया जाने लगा । मुखबिर के बताये हुलिया अनुसार मोटरसायकल जिसका नम्बर UP 80 DB 6303 जिसमे अलग से लोहे की कैरियर बना था रुकवाकर पुछताक्ष कि गई । मोटरसायकल को चला रहे व्यक्ति जो अपना नाम 1) आमीन खान पिता इस्माइल खान उम्र 24 वर्ष साकिन औरंगाबाद जिला मथुरा उत्तरप्रदेश बताया । उक्त संदिग्ध व्यक्ति व मोटरसायकल की तलासी कोविड गाईड लाइन का पालन करते हुवे विधिनुसार ली गई । जिसमें एक बड़े से गहरे हरे रंग के बैग में 52 किलो 200 ग्राम गाजा मिला । जिन्हें बिधिवत कानूनी प्रकियायो का पालन करते हुवे जप्त कर गिरफ्तारी की कार्यवाही की गई । उक्त आरोपीयो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
आरोपी से पूछताछ करने पर गांजा का अवैध तस्करी करते हुए धन लाभ अर्जित करने मोटरसायकल को अलग से कैरियर बनाकर फेरीवाला बनकर रायपुर से उत्तरप्रदेश ले जाना बताया ।

कुल 05 लाख 20 हजार का गाजा एक मोटरसायकल 30 हज़ार का कुल 05 लाख 50 हजार का मशरूका जप्त किया गया ।
इस संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक श्री सलभ सिन्हा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शुश्री ऋचा मिश्रा व अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला श्री अजित ओगरे के निर्देशन में थाना प्रभारी चिल्फ़ी रमाकांत तिवारी व चिल्फ़ी थाना स्टाप व डायल 112 के समस्त स्टाप के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।

Related Articles

Back to top button