कवर्धादुर्ग

 जिला प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष एवम वरिष्ट पत्रकार छत्रपाल ठाकुर ने पत्रकार के साथ पुलिस के द्वारा किये गए अभद्रता पर अपना विरोध जताया है

 जिला प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष एवम वरिष्ट पत्रकार छत्रपाल ठाकुर ने पत्रकार के साथ पुलिस के द्वारा किये गए अभद्रता पर अपना विरोध जताया है
कवर्धा,,डी एन योगी एडीटर इन चीफ कबीर क्रांति,9425558295

कवर्धा,,लॉक डाऊन के पहले ही दिन कवर्धा अम्बेडकर चौक में दवा लेने जारहे वरिष्ट पत्रकार धनेश्वर नाथ योगी के साथ चार पोलिस कर्मियों ने अभद्र योब्यवहार किया मैं छत्रपाल सिंह ठाकुर जिला प्रतिनिधि ,,दैनिक प्रखर समाचार जिला प्रेस क्लब कबीरधाम के उपाध्यक्ष होने के नाते कड़ी निंदा करता हूँ डी एन योगी के कथनानुसार योगी अम्बेडकर चौक में खड़े होकर पहले दिन का माहौल देख रहे थे समाचार बनाने के लिए तभी 4 पोलिस कर्मी आये और चलो भागो अपने घर कहकर बत्तमीजी करने लगे तब योगी ने अपना प्रेस कार्ड दिखाया लेकिन उनका जवाब था चलो भागो यहां से कोई पत्रकार का नही चलेगा हमको ऊपर से अधिकार मिला है तब अपनी इज्जत बचाने के लिये वहां से जाना ही ठीक समझा और वहां से चुपचाप अपने घर निकल गए,,एक पत्रकार अपने जान को जोखिम में डालकर प्रशासन के अच्छे कार्यों को घटना दुर्घटना हर खबर को जनता तक पहुचाता है यही दिन देखने के लिए ,,,दूसरी तरफ जिला प्रशासन पत्रकारों को इतनी आजादी देता है कि पत्रकार बेखाओफ अपने आई कार्ड दिखा कर जिले में कही भी आ जा सकता है और समाचार कव्हर कर सकता है आवश्यक्तानुशार ये बात शायद पुलिस नही जानती ,,या फिर जान बूझ कर करती है में जिला और पुलिस प्रशासन से निवेदन करता हूं कि आप लोग पत्रकार का एक दायरा बता दे ताकि उस दायरे के अंदर पत्रकार अपना कार्य कर सके किसी को अपना जान खतरे में डाल कर बेइज्जती सहने का शौक़ नही है मुझे आशा है कि आदरणीय ,,एस पी साहब इस घटना को संज्ञान में लेकर पुलिस कर्मियों को समझाइश देंगे ताकि पुलिस और पत्रकार दोनों अपना कार्य अच्छे से कर सके,

कवर्धा,,,डी एन योगी,एडीटर इन चीफ कबीर क्रांति,9425558295

Related Articles

Back to top button