कवर्धा

नाबालिक को बहला-फुसलाकर शारीरिक संबंध बनाकर, पुणे महाराष्ट्र में शादी कर, बेमेतरा के किराए के मकान में छोड़कर, फरार होने वाले आरोपी को पिपरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार।

नाबालिक को बहला-फुसलाकर शारीरिक संबंध बनाकर, पुणे महाराष्ट्र में शादी कर, बेमेतरा के किराए के मकान में छोड़कर, फरार होने वाले आरोपी को पिपरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार।

आरोपी के माता-पिता के द्वारा आरोपी के भाग जाने के बाद पीड़िता को अपने घर लाकर दूसरे जाति की है, हमारे घर से कहीं चली जा कहकर प्रताड़ित करने वाले आरोपी के माता पिता भी चढ़े पिपरिया पुलिस के हत्थे।

कवर्धा,,डी एन योगी

कवर्धा,,,कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री ऋचा मिश्रा तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री पी.आर. कुजूर, उप पुलिस अधीक्षक आजाक श्री बी. आर. मंडावी के मार्गदर्शन में थाना पिपरिया प्रभारी निरीक्षक श्री मूलचंद पटले के कुशल नेतृत्व में थाना पिपरिया क्षेत्र अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा गांव गांव में चौपाल लगाकर आम लोगों को उनके अधिकारों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देकर जागरूक कर रही है, तथा अपराधों में अंकुश लगाने अभियान चलाकर लगातार उचित वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य मे दिनांक- 21/03/2021 को प्रार्थीया द्वारा थाना पिपरिया आकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्ष 2019 में जब प्रार्थीया नाबालिक थी तभी गांव में ही रहने वाला आरोपी विकास यादव के द्वारा मुझे भला फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर अपने घर लाकर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया। तथा मुझे अपने घर में एक माह रखने के बाद आरोपी के माता पिता के द्वारा विकास यादव एवं मुझे पुणे महाराष्ट्र काम करने भेज दिये। विकास पुणे में मुझसे शादी कर अपनी पत्नी बनाकर करीबन 9 माह पुणे में रहा जहां विकास मेरे साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा कुछ दिनों बाद विकास मुझे साथ में लाकर बेमेतरा के किराए के मकान मे रहने लगा। जहां हम दोनों को देखने के लिए विकास के पिता लाला राम यादव एवं माता धनेशरिन बाई यादव बेमेतरा आते रहते थे। जब मैं बालिक हो गई तो विकास के माता-पिता मुझे अपने घर चली जा तू दूसरे जाति की है किसी और से शादी कर ले कहकर ताना मारते रहते थे तथा विकास को इसे छोड़ कर भाग जा कहकर बार-बार कहते थे। 01 जनवरी 2021 को अचानक विकास मुझे बिना बताए बेमेतरा के किराए के मकान में छोड़कर कहीं चला गया तब मैं विकास के पिता से बात कर इसकी सूचना दी तब उन्होंने मुझे बेमेतरा किराए के मकान को छुड़वा कर अपने साथ अपने घर ग्राम मीरमिट्टी मे लाकर रखा। तथा कुछ दिन बाद मुझे दूसरे जाति की है, कहकर प्रताड़ित करने से अपने मायके चली जाएगी यह सोच कर अपने लड़के को भड़का कर कहीं भगा कर मुझे अपने घर लाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे की रिपोर्ट पर थाना पिपरिया में अपराध क्रमांक 76/ 2021, धारा 363, 366क, 376 (2)(N) ,493 भादवि, 4 पॉस्को एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। महिला संबंधी अपराध को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक श्री मूलचंद पटले के द्वारा वरिष्ठ अधिकारी गणों को अवगत कराया गया तथा वरिष्ठ अधिकारीगण के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों की पतासाजी कर (1) विकास यादव पिता लालाराम यादव उम्र 22 साल, (2)लालाराम यादव पिता डूंगरु यादव उम्र 45 साल, (3) श्रीमती धनेशरिन बाई यादव उम्र 42 साल साकीनान ग्राम मिरमिट्टी थाना पिपरिया जिला कबीरधाम को आज दिनांक 24. 03.2021 को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है, प्रकरण में विवेचना जारी है। इस कार्यवाही में थाना पिपरिया प्रभारी निरीक्षक श्री मूलचंद पटले के कुशल नेतृत्व में थाना पिपरिया टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button