कवर्धा

नगर के अग्रणी महाविद्यालय में शहीदों के नाम रक्दान विशेष शिविर – श्री वाल्मिकी वर्मा

नगर के अग्रणी महाविद्यालय में शहीदों के नाम रक्दान विशेष शिविर – श्री वाल्मिकी वर्मा
कवर्धा :- भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के द्वारा कबीरधाम जिले के अग्रणीय आचार्य पंथ श्री गृन्ध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में “युवा द्वारा रक्तदान – शहीदों के नाम विशेष शिविर में श्री नीलू चंद्रवंशी जी,श्री मोहित महेश्वरी जी,श्री राजेश मखीजानी जी,श्री पीताम्बर वर्मा जी,श्री दीपक ठाकुर जी,श्री जय साहू जी,श्री मुकुंद माधव कश्यप जी,श्री मुकेश झारिया जी,श्री राकेश तंबोली जी,श्री सुधीर केसरवानी जी,श्री रामचरण पटेल जी,श्री अमर वर्मा जी श्रीमती सावित्री साहू जी,श्री प्रशांत परिहार जी,श्री लेखा राजपूत जी के मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।सर्वप्रथम ज्ञान की देवी मां सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कबीरधाम जिले से आये समस्त अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया गया।
एनएसयूआई द्वारा रक्तदान करने के संदेश को छात्र-छात्राओं के माध्यम से सर्वधर्म – सर्व वर्ग समाज में जागरूकता लाने व जरूरतमंद लोगों को समय मे रक्तदान मिले,इसी उद्देश्य को लेकर यह विशेष शिविर का आयोजन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी किया गया।
युवा कांग्रेस नेता श्री अश्वनी वर्मा व एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष श्री वाल्मिकी वर्मा ने बताया कि रक्तदान को महादान कहा गया है, क्योंकि रक्तदान करके एक व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति की जान बचाते हैं। एवं उसके परिवार के लिए खुशियां प्रदान करते हैं,उसके परिवार के लिए बहुत बड़ी बात होती है,अपने शरीर का रक्त किसी और के लिए दान कर देना ही सबसे बड़ा पुण्य माना गया है,रक्तदान स्वास्थ्य के लिए लाभदायक व अनेक फायदेमंद हैं।यह एक अच्छा अवसर भी है,किसी दूसरे की रगों में बहने का।व्यक्ति के मन में रक्तदान करने से जुड़े कई भ्रम होते हैं,इस वजह से लोग रक्तदान जानकारी के अभाव में नहीं कर पाते हैं।कभी-कभी लोगों को समय पर रक्त न मिलने पर मरीज की मृत्यु तक हो जाती है। स्वैच्छिक रक्तदान से प्राप्त रक्त ही सबसे सुरक्षित होता है,गर्भवती माताओं एवं अन्य गंभीर रूप से बीमार जैसे सिकलिंन,दिल की बीमारी,कैंसर,विटामिन की कमी,कुपोषण ग्रसित बच्चों को रक्तदान कर उनके जीवन मे उपहार देते है,लोगों के द्वारा किया गया रक्तदान कई जीवन को बचाता है,इस बात का एहसास हमें तब होता है,जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच झूलता रहता है।उस वक्त हम नींद से जागते हैं,और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम में लगे रहते हैं।इसीलिए सभी युवाओं को रक्तदान के लिए आगे आने की जरूरत है।

“मेरे जन्मदिन के अवसर पर 65 युवाओ ने रक्तदान किया,पहले रक्तदाता के रूप में माधवेश चन्द्रवंशी, तुलेश्वर पटेल नरेश वर्मा धर्मराज वर्मा हिमांशु साहू पप्पू चंद्रवंशी कीर्तन पटेल मुकेश वर्मा कार्तिक वर्मा अजीत साहू जय सिंह राजपूत नारद चंद्रवंशी राज कुमार चंद्रवंशी भगवान सिंह मनोज निर्मलकर मनोज वर्मा दुखहरण यादव अमित वर्मा गिरीश राजपूत प्रवीण वर्मा उत्तम वर्मा रामनाथ देवेंद्र भुवन संजय चंद्रवंशी सतीश चंद्रवंशी सोमेश चंद्रवंशी पितांबर चंद्रवंशी संदीप चंद्रवंशी अनिल साहू छवि चंद्रवंशी मुकेश सेन जगदेव चंद्रवंशी राजू चंद्रवंशी जितेन वर्मा पप्पू यादव रोहित चंद्रवंशी मीनू राम साहू आकाश चंद्रवंशी हेमलाल साहू अनिल वर्मा सुनील चंद्रवंशी इन राम साहू धर्मेंद्र चंद्रवंशी प्रीतम वर्मा अब्दुल समीर अमित सिंह देवेंद्र कश्यप सहित सैकड़ों युवाओं ने रक्तदान किया आप सब युवा रक्तदान कर देश के उन वीर शहीद सपूतों के नाम एक संदेश देने का पुनीत कार्य किया,उसके लिए मैं हाथ जोड़कर आपके जज्बे को सलाम करता हूं।
समस्त रक्तदाता को मन की गहराई से नमन।आप हमेशा दीर्घायु रहें,खुश रहे,स्वस्थ रहें,निरोग रहे,ऐसी ईश्वर से आप सबके लिए कामना करता हूं।आप लोगों का सहयोग हमेशा ऐसी तरह बना रहे।
उक्त कार्यक्रम में NSUI के पदाधिकारि और कार्यकर्ता सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे।
___________________________

Related Articles

Back to top button