कवर्धा

ठगी करने वाले आरोपियों को पकड़ने में कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

ठगी करने वाले आरोपियों को पकड़ने में कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

5 तोला सोने को 10 तोला सोना बनाने का झांसा देते थे आरोपी।

सोना दुगना करने वाले 03 ठगों को पुलिस ने पहुंचाया जेल

,कवर्धा,,कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा लगातार जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारियों को जिले को अपराध मुक्त बनाने आम जनता से मिलकर जिले में हो रहे अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा मुखबिर तंत्र को मजबूत कर थानों में दर्ज अपराधों का जल्द से जल्द निराकरण करने निर्देशित किया गया था, इसी तारतम्य में थाना कोतवाली के अपराध कमांक 734/2020 धारा 420,34 भादवि के प्रार्थी गजरू कौशिक पिता राजाराम कौशिक उम्र 54 साल साकिन जुनवानी मार्ग कवर्धा थाना कोतवाली के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 27.12.2020 को शाम करिबन 04.00 बजे अपने दुकान में आरोपियान (1) विनोद उर्फ दादू गिरी गोस्वामी।
(2) उमेश गिरी गोस्वामी। (3)विजय गिरी गोस्वामी।
(4)रिधु उर्फ सिध्दू साहू।
(5)प्रभु गिरी गोस्वामी।
(6)कन्हैया उर्फ काव्हा मेरावी सभी आये और पांच तोला सोना होने पर दोगुना कर देते है, कहकर प्रार्थी से एक सोने का अंगूठी, एक सोने का चैन कुल पांच तोला जुमला किमती 2,35,000 / रू को ठगी कर फरार हो गये है, कि रिपोर्ट पर से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारी गण को थाना प्रभारी निरीक्षक श्री मुकेश सोम के द्वारा दी गई, जिस पर पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री पी.आर. कुजूर, उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री बी. आर. मंडावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री मुकेश सोम के कुशल नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर तथा साइबर सेल की मदद से आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था तथा लगातार थाना कोतवाली के सक्रिय मुखबिरो से चर्चा की जा रही थी जिस पर
विश्वसनीय मुखबीर से सूचना मिला की आरोपीयांन 01 रिधु उर्फ सिध्दू साहू पिता तुलाराम साहू उम्र 27 साल साकिन सिल्हाटी थाना बोडला , 2 , प्रभु गिरी गोस्वामी पिता प्रेम गिरी गोस्वामी उस 34 साल साकिन डीपो पारा पोड़ी , 3.कन्हैया उर्फ काव्हा मेरावी पिता परदेशी राम मेरावी उम्र 29 साल साकिन दशंगपुर खुर्द थाना बोड़ला का होना बताया जिनसे कोतवाली टीम द्वारा पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार कर ठगी से प्राप्त सोने को आरोपियों के साथी तांत्रिक बाबा दादू , विनोद , आकाश गिरी गोस्वामी निवासी सलैया थाना धुमा जिला – सिवनी म.प्र.द्वारा लेकर भाग जाना तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल प्लेटिना सोल्ड किमती 50,000 / रू तथा बटवारे का रकम 3,000 / रू तथा दो नग मोबाईल किमती 30,000 / रू कुल जुमला 83,000 / रू को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्यूडिसियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मुकेश सोम के नेतृत्व में सउनि संजय मेरावी , प्र.आर .297 चुम्मन साहू , आर .456 हिरेन्द्र साहू , आर .702 उमाशंकर साहू , आर . 672 सुधीर शर्मा सै0-80 अनिल पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button