कवर्धा

कोरोना काल में हुये व्यक्तियों की शादी पर शासन की ओर से 20-20 हजार रूपये मुआवजा दिये जाने का झांसा देकर ठगी करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

कोरोना काल में हुये व्यक्तियों की शादी पर शासन की ओर से 20-20 हजार रूपये मुआवजा दिये जाने का झांसा देकर ठगी करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

कवर्धा ,कबीर क्रांति,,पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार सोनी, उप.पुलिस अधीक्षक श्री बी.आर. मंण्डावी तथा निरीक्षक मुकेश यादव थाना प्रभारी कवर्धा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी श्रीमति गीतांजलि सिन्हा के कुशल नेतृत्व में दिनांक 22.10.20 को प्रार्थी सुनील चंन्द्रवंशी पिता मोहित चन्द्रवंशी उम्र 28 वर्ष साकिन झिरौनी चौकी बाजार चारभांठा थाना कवर्धा के द्वारा प्रस्तुत शिकायत पत्र का जांच किया । जांच में अनावेदक नंदलाल खाण्डे उर्फ राकेश जांगडें पिता जगदीश खाण्डे उम्र 32 वर्ष निवासी धनोरा थाना पिपरीया जिला कबीरधाम हॉल खुंटू नर्सरी के पास कवर्धा के द्वारा कोरोना काल में हुये व्यक्तियों की शादी वाले को शासन की ओर से 20-20 हजार रूपये मुआवजा दिये जाने का झांसा देकर 500-500 रूपये कुल 2000 रूपये की ठगी कर ले गया है कि शिकायत पत्र में धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी नंदलाल खाण्डे उर्फ राकेश जांगडें पिता जगदीश खाण्डे उम्र 32 वर्ष निवासी धनोरा हॉल खुंटू नर्सरी के पास कवर्धा के पास से शादी कार्ड, फोटो , आधार कार्ड, बैंक पास बुक एंव ठगी का रकम 1500 रूपये जप्त कर आरोपी को दिनांक 22.10.20 के गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी को ज्युडिशियल रिमांण्ड पर भेजा गया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक गीताजंलि सिन्हा , सउनि . नरेन्द्र सिंह , प्रआर . 92 लवकेश खरे , आर . 595 पुनेश्वर मंडावी , आर . 740 अशोक वर्मा , आर . 672 सुधीर शर्मा का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Articles

Back to top button