कवर्धा

कार्यकर्ताओं के भावनाओं के अनुरुप काम करने जिला कांग्रेस प्रतिबद्ध – नीलू चंद्रवंशी

कवर्धा,,कुण्डा:- दामापुर सेक्टर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और सेक्टर एवं बूथ के अध्यक्ष की बैठक में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के *अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी जी* एवं पंडरिया *विधायक श्रीमति ममता चंद्राकर जी,* ब्लाक अध्यक्ष *श्री उत्तर चंद्राकर जी, श्री मुकुंद माधव कश्यप जी* की उपस्थिती में सम्पन्न हुआ, सर्व प्रथम जिला अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ने कार्यकर्ताओ के समस्या और मांगो तथा भावनाओं को सुनकर सभी कार्यकर्ताओं के भावनाओं के अनुरुप सत्ता एवं संगठन के बीच सांमजस्य बनाकर कार्यकर्ताओ का सभी काम को कराने का आश्वासन देते हुए कार्यकर्ताओ का मनोबल बढ़ाते हुए पार्टी को मजबूत करने का आव्हान किया।तत्पश्चात सभी कार्यकर्ताओं से उनके विचार आमंत्रित करते हुए सभी के बातो को ध्यान से सुना गया।कार्यकर्ताओ की पूरी बातें सुनकर सभा को अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी विशाल समुद्र है और आप सब कार्यकर्ता पार्टी के प्रमुख अंग है।आप सबके संघर्ष और मेहनत से सरकार बनी है।और *मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेश बघेल और कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर भाई जी* के नेतृत्व में लगातार गाव गरीब और किसानों के हित के लिये कार्य कर रही है।नीलू चंद्रवंशी ने केंद्र सरकार द्वरा लाये गए किसानों के लिये कृषि बिल को भी किसानों के साथ छल और धोखा वाला बिल बताया।साथ ही उपस्थित कार्यकर्ताओ को इस बिल के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाने प्रेरित करते हुए हस्ताक्षर अभीयान का फार्म देकर सेक्टर एवं बूथ प्रभारी को जेम्मेदारी सौप कर ज्यादा से ज्यादा केंद्र सरकार के विरोध में किसानों के हस्ताक्षर करवाने जिम्मेदारी दिया।
सभा को पंडरिया विधायक श्रीमति ममता चंद्राकर जी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता एक होकर काम करे।कोई भी समस्या हो तो तत्काल संपर्क करे।ममता चंद्राकर ने भी केंद्रीय किसान बिल को किसानों के प्रति अन्याय और इस बिल को काला बिल बताया।
जुग्गी झोफड़ी प्रकोष्ठ के ब्लाक अध्यक्ष एवं जिला पाधिकारी का नियुक्ति प्रमाण श्री तानसेन चौधरी जी द्वारा दिया गया, सभा को श्री मुकुंद माधव कश्यप जी, श्रीविद्या चंद्रवंशी जी,ब्लॉक कुंडा अध्यक्ष उत्तर चंद्राकर ,झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ अध्यक्ष चौधरी,भरत साहू,शिव चौहान ने समोधित किया।
उक्त कार्यक्रम का आभार रमाकांत शुक्ला ने किया।तथा उक्त बैठक में प्रमुख रूप से प्रशांत परिहार,शिव चौहान,परमानंद साहू,भरत साहू,लखन सिंगरौल,शुभम साहू,अंशु साहू,पप्पू साहू,संजय साहू,वीरेंद्र श्रीवास,रामावतार सिंगरौल,तितरा सिंगरौल,गोविंद यादव,गोकुल यादव,टेक सिंग,मौजीराम कश्यप,तोखन कश्यप,मनीष साहू,राजा चौहान,मनीष धृतलहरे,तिलक साहू,सूरज यादव,ज्वाला प्रसाद ,अश्वनी कुर्रे,पंच साहू,वेदप्रकाश चंद्राकर,हरिकपुर सिंह,हेमू साहू,रोशन यादव,नीरज चंद्रवंशी, अंजोरी राम, राजेन्द्र कुमार,संजय चंद्रवंशी तारामणि चंद्राकर, रामायण दास, बैसाखू, ओमकार साहू, तिलक राम साहू, पंचराम,दीपक स्प्रे, विजय यादव हेमलाल,साहू हज्ज़ा, , दिनेश चंद्राकर,वसहित सैकड़ों कार्यकर्ता सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Related Articles

Back to top button