कवर्धा

ग्राम स्तर पर व्यायामशाला स्थापित करने हेतु 24 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित

कवर्धा, कबीर क्रांति। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में व्यायाम शाला, जिम उपकरण स्थापित करने के लिए योजना के उद्देश्य से राज्य के नागरिक को विशेषकर ग्रामीण अंचल एवं अनुसूचित क्षेत्र के नागरिकों को शारीरिक स्वास्थ्य एवं नियमित व्यायाम की सुविधा उपलब्ध कराना है ताकि वे शारीरिक स्वास्थ्य की ओर आकर्षित होकर अपने क्षेत्र में खेल का विकास करें एवं देश के स्वस्थ्य नागरिक बन सके।

जिला खेल अधिकारी श्रीमती आरती पाण्डेय ने बताया कि व्यायामशाला ऐसे स्थल में स्थापित की जाएगी, जहां व्यायामशाला स्थापित करने के लिए भवन उपलबध हो। व्यायामशाला भवन में योग एवं शारीरिक गतिविधि के लिए पृथक से कक्ष, चेंजिंग रूम एवं प्रसाधन कक्ष होना आवश्यक है। जहां महिलाओं एवं पुरूषों (दोनों) के लिए व्यायामशाला की आवश्यकता हो वहां व्यायामशाला भवन में पृथक-पृथक योग एवं शारीरिक गतिविधि के लिए कक्ष, चेंजिंग रूम एवं प्रसाधन कक्ष उपलब्ध होना आवश्यक है। व्यायामशाला संचालन के लिए शासकीय, पंजीकृत संस्था को प्राथमिकता दी जाएगी। समिति, खेल एवं युवा कल्याण संचालनालय से अनुमति लेकर निजी संस्था का चयन भी कर सकते है।शासकीय भवनों जैसे सामुदायिक भवन, पंचायत भवन या ऐसे अन्य शासकीय संस्थाओ, स्थानीय निकायों के भवन जहां खेल मैदान समीप हो एवं व्यायामशाला के लिए उपलब्ध हों एवं जिनका सामुदायिक उपयोग किया जा सके, ऐसे भवनों में व्यायामशाला स्थापित करने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए कर्यालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग में 24 सितंबर 2020 तक आवेदन पत्र के लिए कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर सकते है।

Related Articles

Back to top button