कवर्धा

 बेंदरीचुवा जंगल गांगपुर में चल रहे जुए पर पुलिस ने की कार्यवाही  अवैध जुआ-सट्टा के विरूद्ध पंडरिया पुलिस की 04 दिनो में तिसरी बड़ी कार्यवाही  12 जुआडियों से नगद 5210/ रूपये एवं 52 पत्ती तास जप्त की गई।

 बेंदरीचुवा जंगल गांगपुर में चल रहे जुए पर पुलिस ने की कार्यवाही
 अवैध जुआ-सट्टा के विरूद्ध पंडरिया पुलिस की 04 दिनो में तिसरी बड़ी कार्यवाही
 12 जुआडियों से नगद 5210/ रूपये एवं 52 पत्ती तास जप्त की गई

कवर्धाश्री के.एल. ध्रुव पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के दिशा निर्देश एवं श्री अनिल सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री एन.के. वेंताल अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पंडरिया के मार्गदर्शन में थाना पंडरिया क्षेत्र में लगातार अवैध जुआ-सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 09.09.2020 को मुखबीर से सूचना मिली की बेंदरीचुवा जंगल गांगपुर में 52 पत्ती तास पर हार-जीत का दाव लगाकर कुछ जुआरियों जुआ खेल रहे है की सूचना पर तत्काल थाना स्तर में टीम गठित कर कोविंड-19 सुरक्षा को दृष्टिगत् रखते हुए मौके मे जाकर रेड कार्यवाही किया गया जहां आरोपीगण – करन निर्मलकर, बलराम सोनवानी, शाखा बघेल, भावदास सतनामी, राजश कुर्रे, अंजोरदास पोर्ते, शंकर पात्रे, बिरेन्द्र सोनी, उमाशंकर जोगी, संजय टोण्डे, देवेन्द्र साहू, राजाराम सतनामी के विरूद्ध अपराध धारा 13 जुआ एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही किया गया है। सभी आरोपी पण्डरिया एवं पाण्डातराई क्षेत्र के थे, उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक मुकेश यादव के नेतृत्व में प्र. आर. जितेन्द्र सिंह चंदेल, नरेन्द्र नेताम, आरक्षक रणबाघ सिंह, जेठूराम साहू, मोतीराम चंद्राकर, शत्रुहन साहू, सैनिक सैनिक अरविंद शुक्ला का भूमिका सराहनीय रही।

Related Articles

Back to top button