राजनांदगाव

 राजनांदगांव : कलेक्टर एवं एसपी ने किया होटल पंचशील प्राईम कोविड-19 आईसोलेशन सेंटर का निरीक्षण : कोरोना के बिना लक्षण वाले मरीजों को यहां रखा जाएगा सेंटर में मरीज की सुविधा के लिए डॉक्टर एवं नर्स की टीम के साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी

 राजनांदगांव : कलेक्टर एवं एसपी ने किया होटल पंचशील प्राईम कोविड-19 आईसोलेशन सेंटर का निरीक्षण : कोरोना के बिना लक्षण वाले मरीजों को यहां रखा जाएगा
सेंटर में मरीज की सुविधा के लिए डॉक्टर एवं नर्स की टीम के साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी

राजनांदगांव कबीर क्रांति

कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री दाऊलूरी श्रवण ने आज राजनांदगांव शहर के रेल्वे स्टेशन के पास स्थित होटल पंचशील प्राईम कोविड-19 आईसोलेशन सेंटर का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री वर्मा ने प्रोटोकाल का पालन करते हुए सुविधाएं  उपलब्ध कराने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि मरीजों की मानिटरिंग के लिए सीसीटीवी कैमरा तथा माइक की व्यवस्था होनी चाहिए। यहां पर्याप्त संख्या में पीपीई किट रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां बिना लक्षण वाले असिम्टमेटिक मरीजों को रखा जाएगा। जिन मरीजों में कोरोना के लक्षण आएंगे, उन्हें कोविड-19 हॉस्पिटल में रिफर किया जाएगा। उन्होंने होटल को प्रतिदिन सेनेटाईज करने भी कहा।

: जिले में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के मार्गदर्शन में भारतीय जैन संघटना द्वारा कोविड-19 मरीजों के लिए होटल पंचशील प्राईम में सर्वसुविधायुक्त आईसोलेशन सेंटर बनाया गया है। इस आईसोलेशन सेंटर में कोरोना के बिना लक्षण वाले मरीजों को रखा जाएगा। आईसोलेशन सेंटर में मरीजों की सुविधाओं के लिए डॉक्टर एवं नर्स की टीम के साथ एम्बुलेन्श, ऑक्सीजन सिलेण्डर, शुद्ध सात्विक भोजन, पेयजल, दवाई व योग की सुविधा उपलब्ध होगी। भारतीय जैन संघटना के राज्य अध्यक्ष श्री संतोष जैन सावा एवं अल्पसंख्यक जागरूकता अभियान के राज्य प्रमुख श्री बालचंद पारख ने नगर निगम क्षेत्र में कोविड-19 के मरीजों की बढ़ती संख्या  को देखते हुए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर मरीजों को सुविधा प्रदान करने के लिए होटल पंचशील में अनुमति प्रदान करने के लिए निवेदन किया था।  स्वास्थ्य विभाग की टीम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी एवं एसडीएम श्री मुकेश रावटे के नेतृत्व में होटल पंचशील प्राईम पहुंचकर निरीक्षण किया। तत्पश्चात कलेक्टर, एसपी एवं सीएसपी श्री मणिशंकर चंद्रा ने भी वहां पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया एवं संतुष्टि जाहिर की। इस अवसर पर भारतीय जैन संघटना अध्यक्ष श्री ललित भंसाली, सचिव श्री राकेश पारख, सह सचिव श्री रेखचंद जैन, श्री पद्म चोपड़ा, श्री सोनू कांकरिया, श्री संजय सांखला, श्री प्रतीक कांकरिया, श्री ओमप्रकाश कांकरिया, श्री अजय जी सिंगी उपस्थित थे। इस मौके पर वरिष्ट पत्रकार एवं भारतीय जैन संघटना के सदस्य श्री सुशील कोठारी भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button