कवर्धा

112 के जवानों ने रसोई गैस चूल्हा पाइप लीकेज से घर में लगी आग पर किया काबू

112 के जवानों ने रसोई गैस चूल्हा पाइप लीकेज से घर में लगी आग पर किया काबू
बड़ी दुर्घटना को टालने में हुए सफल

कवर्धा,,,कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री के.एल. ध्रुव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार सोनी व उप पुलिस अधीक्षक बी.आर.मंडावी के द्वारा समय-समय पर 112 के अधिकारी जवानों को निर्देशित किया गया है कि C4 से पॉइंट मिलने पर घटनास्थल जितनी जल्दी हो सके पहुंचने का प्रयास कर कलर से संपर्क कर उनकी यथासंभव मदद करें इसी तारतम्य में आज दिनांक 11/07/2020 को प्रातः 6:36 बजे c4 से सूचना मिला की थाना बोड़ला के ग्राम खुर्सीपार में मनोहर यादव पिता बैसाखू यादव उम्र 35 वर्ष के घर में रसोई गैस चूल्हा पाइप में लिकेज से आग लग गई है। जिस पर ग्राम खुर्सीपार घटनास्थल पहुंचकर 112 पैंथर 02 के जवानों द्वारा गैस चूल्हा पाई में लिकेज से आग जो लगातार बढ़ रहा था जिसे देख घर के सदस्य काफी भयभीत थे, घर में लगी आग को तुरंत अपनी सूझबूझ से काबू किया गया तथा गैस चूल्हा व सिलेंडर को घर से बाहर सुरक्षित निकाला गया जिसके लिए मनोहर यादव एवं परिवार के द्वारा 112 के जवानों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस कार्य में 112 के आरक्षक 235 राजेंद्र कुमार व चालक भानु टंडन का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button