कवर्धा

युवा जनता कांग्रेस कापा के कार्यकर्ताओं ने कार्यवाही के लिए सौंपा ज्ञापन फर्जी मस्टररोल हुई साबित मगर कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति न हो – सुनील केशरवानी

युवा जनता कांग्रेस कापा के कार्यकर्ताओं ने कार्यवाही के लिए सौंपा ज्ञापन

फर्जी मस्टररोल हुई साबित मगर कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति न हो – सुनील केशरवानी

कवर्धा,,,युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) द्वारा जिलाध्यक्ष (शहर) सुनील के केशरवानी के नेतृत्व में ग्राम कांपा में फर्जी मस्टररोल भरकर धांधली किये जाने के सम्बंध में मान.श्री टी.एस.सिंहदेव जी ग्रामीण पंचायत केबिनेट मंत्री (छ.ग) शासन मान. श्री मो.अकबर जी केबिनेट मंत्री एवं विधानसभा सदस्य कवर्धा और श्रीमान ज़िलाधीश महोदय कबीरधाम को ज्ञापन सौपा गया।

जिलाध्यक्ष शहर सुनील केशरवानी ने बताया कि ग्राम – कांपा तहसील बोड़ला के वासियों द्वारा महात्मागांधी मनरेगा अंतर्गत वर्ष-2020 में तालाब गहरीकरण 1,80,400/रूपये का धांधली मस्टररोल में फर्जी हाजरी भर कर किया गया । उक्त शिकायत की जांच जिला स्तरीय जांच टीम द्वारा कराई गई है जिसमे कार्य एजेंसी ग्राम पंचायत द्वारा लापरवाही बरती गई है जो जांच में आया है जिसके कारण जिला पंचायत द्वारा कार्यवाही के लिए पत्र जारी किया गया है । फर्जी मस्टररोल साबित हो चुकी है मगर कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति न किया जाए ।
इस गंभीर विषय को देखते हुए तत्काल कार्यवाही कर एफआईआर एवं उक्त राशि गबन की राशि वसूली किया जाना चाहिए। ग्राम कापा के युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के सदस्य देवराज साहू ,राजाराम साहू ,तीरथ साहू ने बताया कि जिलापंचायत द्वारा सिर्फ गबन की राशि को वसूलने का आदेश जारी किया गया है इसमें किसी भी प्रकार का मामला दर्ज नही किया गया है और न ही उक्त राशि की वसूली हो पायी है । शासन प्रसाशन से यही मांग है कि जल्द से जल्द ही कार्यवाही की जाए। कार्यवाही नही होने पर युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) आंदोलन करने पर विवश होगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
जिसमे जिलाध्यक्ष (शहर) सहित जिला प्रवक्ता वसीम सिद्दीकी, शहर अध्यक्ष हिमांशु महोबे, विधानसभा उपाध्यक्ष आफताब राजा, खिलेशकान्त दोहरे, कुलदीप सिंह, राजाराम साहू, ऋषिकुमार साहू, देवराज साहू, रोहित साहू, योगेश साहू, टेशराम यादव, मोहित साहू, देरहा साहू, दीक्षित साहू, भीकू डाकोर, रिखी साहू एवं समस्त युवा जनता कांग्रेस के कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button