कवर्धादुर्ग

आइए भारतीयता का परिचय दें और भारत को बचाएं,,,,छत्रपाल सिंह ठाकुर

                 कवर्धा,छत्रपाल सिंह ठाकुर

,डी एन योगी कबीर क्रांति,9425558295

कवर्धा आज जो परिस्थिति है लोगों के मन मैं जो भय ब्याप्त है ,क्या वो पहले की तरह स्वतन्त्रता पूर्वक काम कर पाएंगे बीते दिनों में देश जो आर्थिक मंदी से गुजर रहा है क्या उससे बाहर आ पायेगा हम अपने भारत की बात करें तो आज सारे बड़े उद्योग लगभग बन्द जैसे ही हैं इटरनेशनल उडाने,रेल्वे, बसे बन्द हैं आयसि परिस्थिति मैं सरकार का आवक जो टेक्स के रूप में होता है वो बन्द है
 विचार,,,जीवन आनन्द से भरा हुआ था कुछ दिन पहले की बात है जितने लोग उतने सपने आने वाले भविष्य के लिये लोग न जाने कैसे कैसे सपने सँजो रखे थे पता नही किसकी नजर लगी सपने अधूरे रह गए अछि खासी जिंदगी चल रही थी एका एक जीवन के रफ्तार में विराम लग गया कोरोना महामारी ने पूरे विश्व में स्वतंत्रता एवम विकास के सामने दानव की तरह खड़े हो कर विराम लगा दिया और पूरा विश्व मूक दर्शक बन कर इस त्रासदी को झेल रहा है अभी तक हमारे पास इससे निजाद पाने का कोई उपाय नही है हम तो अभी तक यही नही समझ पा रहे हैं कि कोरोना प्रकृति का कहर है या इंसानी ईजाद ,,वर्तमान परिस्थिति ये है कि हम अपनी बेवसी को साहस में तब्दील करने की कोशिश में जुटे हैं सभी देशों के हुक्मरानों ने अपने अपने देश के आवाम से ये अपील किया है कि सावधानी से आवश्यक नियम शर्तों का पालन करते हुए कोरोना के साथ चलना है जब तक इस महामारी से छुटकारा पाने का कोई रास्ता न निकल जाये
आइए भारतीयता का परिचय दें और भारत को बचाएं
भले ही केंद्र औ र राज्य सरकारें हमारा हवसला कमजोर नही होने दे रही है लेकिन भारत के हर वर्ग को अपना दायित्व ईमानदारी से निभाना होगा कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए हमें अपना कार्य करना होगा देश में जितने भी राजनीतिक दल हैं सभी एक जुट हो कर सरकार का साथ दे क्यों कि जो सत्ता में बैठे हैं वो भी इन्शान हैं भगवान नही जिसके कन्धे पर जिम्मेदारी होती है गलती भी उसी से होती है ये समय गलती खोज कर बहस करने का नही है फिलहाल एक जुट हो कर इस विषम परिस्थिति से देश को बाहर लाना है ,,फिर तो बहस के लिए पूरा वक्त मिलेगा आइये सब मिलकर भारतीयता का परिचय दे और भारत को बचाएं

Related Articles

Back to top button