राजनांदगाव

*◼️कलेक्टर साहब ये क्या हो रहा है आपके ही कर्मचारी नियमों की बखिया उखाड़ने में आमदा होने लगे…….*

*खैरागढ़ ब्रेकिंग खबर―*

*◼️कलेक्टर साहब ये क्या हो रहा है आपके ही कर्मचारी नियमों की बखिया उखाड़ने में आमदा होने लगे…….*

*◼️सत्ता सरकार है हमारी साथ ही प्रशानिक अधिकारी है हम। कलेक्टर के नियमों कानून की उड़ाएंगे धज्जियां , किसी के में नहीं है कार्यवाही करने का दम।।*

*नितिन कुमार भांडेकर―*
*खैरागढ़ ।* हमेशा से ही विवादित रहने वाली खैरागढ़ राज की संगीत नगरी आज मध्यरात्रि फिर एक बार चर्चे में है और इस बार आम आदमी की गलतियों की वजह से नहीं बल्कि जिम्मेदार लोगों के कारण से हैं जिनमें वकील , ठेकेदार ,पार्षद , जनप्रतिनिधि सहित नगर पालिका के कर्मचारियों शामिल है। उक्त मामले को लेकर यहाँ के आम जन तथा राजनीतिक सत्ता के गलियारों में काफी कौतूहल का विषय बन गया है जी हाँ हम आपको बता दें कि संगीत नगरी जो देश दुनिया में अपने विश्वविद्यालय के लिए ख्याति है वहीं आज देर रात को नगर पालिका में पूर्व में पदस्थ मुख्यकार्यपालन अधिकारी सी एम ओ पूजा पिल्ले की कुछ ही दिनों पूर्व यहाँ से दुर्ग जोन में तबादला होने पर विदाई समारोह का भव्य आयोजन कर पालिका द्वारा मनाया गया है । वो भी बिना किसी सक्षम अधिकारी के अनुमति के फिलहाल हम बता दें कि रात्रि के समय से लेकर सुबह 7 बजे तक कलेक्टर राजनांदगांव ने पूर्ण लॉक डॉउन के घोषित करने का आदेश जारी कर रखा है लेकिन उक्त समारोह का जश्न खैरागढ़ के पुराने थाने के सामने जहां पर पूर्व में फुलवारी था जहाँ पर अब भव्य मंगल भवन बनाया गया है पर पर उक्त विदाई समारोह का आयोजन कर , मनाया गया जहां पर उपस्थित वर्तमान सरकार एवं पूर्व सरकार के कुछ पार्षद के साथ सत्ताधारी सरकार के जनप्रतिनिधियों द्वारा लुत्फ उठाया जा रहा था । ताज्जुब की बात है कि उपस्थित चेहरों में नगर के जाने माने अधिवक्ता मनराखन देवांगन , जो नियम और कानून के जानकार के साथ एक जनप्रतिनिधि भी हैं वो भी वहाँ पर मुख दर्शक बनकर समारोह का आनंद लेते बैठे थे। मानों उंन्हे कोरोना संक्रमण एवं पूर्ण लॉक डॉउन का जरा भी इल्म नहीं है यहाँ पर भाजपा के पार्षद विनय देवांगन , सहित ज्यादातर ऐसे लोग थे जो सी एम ओ अधिकारी के चहेते थे । जनप्रतिनिधियों एवं ठेकेदारों सहित अधिनिस्त कर्मचारियों का जमावड़ा काफी संख्या में लगा हुवा था । एकाक दो को छोड़कर बाकी किसी भी ने न तो मास्क पहनी थी और न ही शारीरिक दूरी का पालन किया । इसकी सूचना हमने रात्रि में ही राजनांदगांव कलेक्टर को फोन के माध्यम से दी थी जिस पर उन्होंने कोरोना नोडल अधिकारी की लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की साथ ही दोषियों पर शख़्त नियमतः कार्यवाही की जाने की बात हमारे चैनल से की । इनके द्वारा जिले के आदेश का भी खुले आम उलंघन कर काफी संख्या में एक जुट होकर धूम धाम से विदाई समारोह मनाते रहे । जबकि वर्तमान में कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार ने शख़्त आदेश जारी कर मास्क तथा सोसल दूरी का पालन करने सहित रात्रि 7 बजे के बाद से सुबह 7 बजे तक पूर्ण लॉक डॉउन का आदेश जारी कर रखा है जिसे उक्त विभाग के जिम्मेदार ही लोग जिनमें अधिकारी, जनप्रतिनिधि, बेखोफ होकर धज्जियां उड़ा दी है। उक्त मामले की भनक Tv1 india news के छत्तीशगड़ राज्य प्रमुख नितिन कुमार भांडेकर को लगते ही वहां अपने रिपोर्टर को भेज कर कवरेज कारवाया गया जहां का आलम देख आप भी दंग रह जाएंगे । विडिओ देख कर आप यह अंदाजा जरूर लगा लेंगे की किस तरह से नियमों और कानून का ढिंढोरे आम जनता तथा गरीब तबके के लोंगों पर पीटने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी राजनांदगांव कलेक्टर के आदेश का उलंघन किया गया है। बहरहाल अब ये देखना है कि उक्त मामले में जिले के नवपदस्थ कलेक्टर श्री टी के वर्मा जी क्या कार्यवाही करते हैं। और साथ ही विपक्ष के राजनीतिक पार्टी इस पर क्या बोलती है या ठंडे बस्ते में हमेशा कि तर्ज पर इसे भी डाल दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button