कवर्धादुर्ग

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी, केबिनेट मंत्री माननीय अकबर भाई जी एवँ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी के दिशा निर्देश अनुसार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री नीलू चंद्रवंशी जी ने वनांचल क्षेत्र.दलदली एरिया का जायजा लिया

कवर्धा,,छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी, केबिनेट मंत्री माननीय अकबर भाई जी एवँ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी के दिशा निर्देश अनुसार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री नीलू चंद्रवंशी जी ने वनांचल क्षेत्र.दलदली एरिया का जायजा लिया साथ मे कोरोना वायरस से निपटने के लिए गठित जिला कमेटी के सदस्य यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री आकाश केशरवानी जी, महिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्रीमती सावित्री साहू जी, महिला कांग्रेस कवर्धा के शहर अध्यक्ष श्रीमती वर्षारानी ठाकुर जी, सेवादल के जिला अध्यक्ष श्री मुकेश झरिया जी,जिला पंचायत सदस्य श्री मुखीराम धुर्वे जी, बोड़ला ब्लाक के अध्यक्ष श्री अजमत उल्लाह खान जी, किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री विजय वैष्णव जी, श्री छवि वर्मा जी, नगर पंचायत बोड़ला के पार्षद श्री भरत गुप्ता जी, श्री ओमप्रकाश शर्मा जी, श्री रामचंद साहू जी, सेवादल के ब्लाक अध्यक्ष श्री दीपक मगरे जी, श्री भोला धुर्वे जी, तरेगाव जंगल के थाना प्रभारी श्री संग्राम सिंह धुर्वे जी ने बोड़ला ब्लाक के वनांचल क्षेत्र का दौरा किया।

जिला कांग्रस एवं ब्लाक कांग्रेस बोड़ला के कार्यकर्ताओं के साथ जिला अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी जी ने दलदली क्षेत्र के अंतिम बोर्डर ग्राम बनगौरा में शासन द्वार राहत शिविर का निरीक्षण किया और बनगौरा में ही MP बॉर्डर में जाकर निरीक्षण किया बॉर्डर को तरेगाव थाना के पुलिस द्वारा पूरा लॉक किया गया है बॉर्डर मे दो तीन जगह पेड़ को गिराकर बन्द किया गया बॉर्डर से किसी का MP से आना जाना नही हो रहा है ततपश्चात जिला कांग्रेस का पूरी टीम ग्राम कुरकी कच्ची घाटी की रोड से बड़ा मुश्किल से नीचे उतर कर ग्राम के लोगो को राशन सब्जी, तेल, साबुन, चायपत्ती शक्कर ग्राम के सभी घर मे वितरण किया उसीप्रकार ग्राम खुर्री पानी मे भी पहुँचकत ग्राम के सभी घरों में राशन सामग्री वितरण किया और खुर्री पानी के लोगों ने जिला अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी जी को पानी की समस्या बताये औऱ जिला अध्यक्ष जी को सोलर पंप के नल को दिखया और कहा कि बोर की गहराई कम है इसलिए पानी कम होने लगा है अब कुछ दिन में नल भी बंद हो जाएगा बताया गया जिसको नीलू चंद्रवंशी ने सरपंच एवँ सचिव से बात करके 14 वे वित्त आयोग योजन से बोर खोदवाने का निर्देश कर तत्काल समस्या का निराकरण किया गया , जिसके बाद ग्राम खुर्री पानी के बॉर्डर को चेक किया गया वहाँ भी बॉर्डर को पूरी तरह से लॉक पाया गया वहाँ भी मप्र से आना जाना पूरी तरह से बंद है, ग्राम सूक्झर में बहुचकर आम जन से मुलाकात कर बातचीत कर दो माह का चावल वितरण हुआ है कि नही हुआ है का जायजा लिया गया, ग्राम सूक्झर के लोगो ने बताया कि सभी लोगो को दो माह का चावल वितरण हो गया हैं बताया गया।

Related Articles

Back to top button