कवर्धादुर्ग

पूरा भारत देश लॉक डाउन है परंतु सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखना के MD का तानासाही अभी भी जारी है।। सायद जिले में लागू धारा144 व अन्य सरकारी आदेश इस कारखाना के लिए नही है

पूरा भारत देश लॉक डाउन है

परंतु सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखना के MD का तानासाही अभी भी जारी है।। सायद जिले में लागू धारा144 व अन्य सरकारी आदेश इस कारखाना के लिए नही है

कवर्धा,,lok down होने के बाद भी 8 अप्रैल से मजदूरों को कारखना मेंटनेंस के नाम पर बुलाया गया है,मजदूरों को न तो सुरक्षा किट प्रदान किया गया है औऱ न ही सोसल डिस्टेसिंग का पालन कारखना प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है

कारखना में प्रोडक्शन बन्द होने के बाद भी कारखना में मेंटेनेंस के नाम पर हजारों मजदूरों को बुलाने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कही न कही कारखाना प्रबंधन अपने कुछ काली करतूतों को छुपाने का काम कर रहा है

लॉक डाउन में मजदूरों को बुलाकर प्रबंधन मजदूरों के साथ साथ छेत्र की जनता की जान जोखिम में डाल रहे हैं

प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी कह चुके हैं कि मजदूरों को इस कोरोना संकट काल मे उनकी तनख्वा दी जाएगी पर कारखाना प्रबंधन इससे भी ऊपर मजदूरों से काम ले रहा है

रवि चंद्रवंशी

Related Articles

Back to top button