कवर्धादुर्ग

पंडरिया-नगर विकास मददगार समिति द्वारा सार्वजनिक सहयोग से लगातार लोगो की हर सम्भव पिछले 5 दिनों में अब तक 46 परिवारों तक आवश्यक मदद पहुँच चुकी है एवं यह कार्य निरन्तर जारी है

पंडरिया-नगर विकास मददगार समिति द्वारा सार्वजनिक सहयोग से लगातार लोगो की हर सम्भव पिछले 5 दिनों में अब तक 46 परिवारों तक आवश्यक मदद पहुँच चुकी है एवं यह कार्य निरन्तर जारी है पिछले दिनो जारी किए गए हेल्प संपर्क नम्बरो पर निरन्तर नगर व क्षेत्र के ग्रामीण स्थानों से फोन आ रहे है उन तक राशन की सहायता पहुचाई जा रही है

 शहर सहित क्षेत्रो में हर व्यक्ति अपने तरीके से इस भयंकर आपदा में गरीब जरूरतमंद लोगो के लिए मदद करने में लगे हुवे है हम उन सभी सहयोगियों को धन्यवाद देते है

हमने पिछले 5 दिनों में कोई तस्वीर नही डाली है परंतु आज आप सभी के जानकारी के लिए केवल सामग्रियों, राशन का फोटो भेजा जा रहा है ताकि आप सभी को सूचना मिल सके व जो जानकारी अन्य हो वे आप हम तक बता सके

सामान वितरण के वक्त फ़ोटो नही लिया गया क्योकि गरीबो का एक अपना सम्मान होता है जिसका ध्यान हम सब को रखना चाहिये

हमारे द्वारा पैकेट में दी जा रही सामाग्री के नाम-*????

चावल – 11 किलो, दाल 1 किलो, नमक 1 किलो, आटा 1 किलो, प्याज 1 किलो, आलू 1 किलो, टमाटर 1 किलो, तेल 1 लीटर*
*हल्दी मिर्ची धनिया 200 ग्राम वाली पैकेट, नहाने का साबुन 2 नग, सोयाबीन की बरी 1 पाव, मच्छर वाली मार्टिन अगरबत्ती 1 पैकेट, 1 डब्बा माचिस*

Related Articles

Back to top button