कवर्धादुर्ग

लाॅकडाउन के दौरान कबीरधाम जिले में हरी सब्जियों की सुगमता से आपूर्ति के लिए सभी सब्जियों का दर निर्धारित

कवर्धा,। राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए पूरे प्रदेश में लाॅकडाउन किया गया है। कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण के निर्देश पर उद्यानिकीय विभाग ने कबीरधाम जिले में लाॅकडाउन के दौरान आम नागरिकों के लिए हरी सब्जियों की सुगमता से आपूर्ति बनी रहे, इस दृष्टि से बाजार से उपलब्ध सभी हरी सब्जियों का मुल्य निर्धारित किया है। उपसंचालक श्री आरएन पाडेय ने बताया कि निर्धारित सभी दरें प्रति किलो ग्राम के आधार पर है। निर्धारित दर के अनुसार प्रति किलो ग्राम टमाटर 15 रूपए, फूल गोभी 50 रूपए, बैगन 15 रूपए ,करेल 50 रूपए,पत्तागोभी 15 रूपए लौकी 20रूपए,कद्दू 20रूपए,कुंदरू 30रूपए, शिमला मिर्च 40रूपए,बरबटी 40रूपए, भिंडी 30 रूपए, सेम एवंबीन्स 30रूपए, अदरक 100रूपए, हरी मिर्च 30रूपए, पत्तेदार सब्जी 30रूपए,कटहल 50रूपए, धनिया पत्ती 80रूपए,ग्वार फल्ली 40रूपए,मूली 25रूपए, गाजर 40रूपए, गांठगोभी 25रूपए, खीरा-ककड़ी 20रूपए,अरबी 30रूपए,मुनगा 60रूपए ,लहसुन 100रूपए,प्याज 25रूपए,आलू 20रूपए,गिलकी 40रूपए,खरबूज 40रूपए,तरोई 30रूपए,जिमीकंद 40रूपए,केला कच्चा 20रूपए, दर्जन,केला पका 30 रूपए दर्जन, पपीता 30 रूपए,चुकंदर 25रूपए, शकरकन्द 45रूपए ,निबू 10 रूपए में बड़ा साईज 3 नग और छोटा साईज 5 नग निर्धारित की गई गई है।

Related Articles

Back to top button