मुंगेली

रविन्द्र भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय मंदनपुर में वार्षिकोत्सव को एक नया परम्परा के साथ समाज प्रमुखों को जोड़कर भव्य सैनिक सम्मान समारोह किया गया

रविन्द्र भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय मंदनपुर में वार्षिकोत्सव को एक नया परम्परा के साथ समाज प्रमुखों को जोड़कर भव्य सैनिक सम्मान समारोह किया गय,

मुगेली सेतगंगा,उक्त कार्यक्रम मेंं मुख्य अतिथि के रूप में – भारतमाता के वीर सपूत श्री महेंद्र प्रताप राणा( भूत पूर्व सैनिक सिपाही संगठन प्रांतीय अध्यक्ष)
अध्यक्षता- भारत माता के वीर सपूत श्री संतोष साहू जी( भूत पूर्व सैनिक सिपाही संगठन प्रांतीय उपाध्यक्ष)
अति विशिष्ट अतिथि- परम् समानिय श्री नमक लाल भाष्कर सतनामी समाज सेवी,विश्वनाथ सिंह ठाकुर समाज जिला अध्यक्ष, रमेश कुलमित्र कुर्मी समाज जिला अध्यक्ष, दिनेश सोनी समाज संरक्षक, धनीराम यादव समाज महासमिति अध्यक्ष, अवधेश शुक्ला ब्राम्हण समाज जिला अध्यक्ष, किरण गुप्ता बनिया समाज जिला अध्यक्ष, बलदाऊ साहू जिला अध्यक्ष, आनंद देवांगन समाज जिला अध्यक्ष, दुर्गा डांडे मेहर समाज जिला अध्यक्ष, दिलीप निर्मलकर धोबी समाज जिला अध्यक्ष, संतोष कैवर्त केवट समाज जिला अध्यक्ष, सोन सिंह राजपूत सैनिक, कमल नारायण साहू सैनिक, संदीप साहू सैनिक, दिलीप सिंह राजपूत सैनिक, जितेंद्र सिंह राजपूत सैनिक कवर्धा, जितेंद्र सिंह राजपूत सैनिक बिलासपुर, हरीश सूबेदार सैनिक, सुखेन्द्र तिवारी सैनिक, राधेश्याम दास पुजारी, डॉ. सुरेश केशरवानी,मानिक लाल सोनवानी, दिलीप ताम्रकार प्राचार्य, संजय सिंह परिहार, यसवंत सिंह ठाकुर, प्रमोद सिंह श्रीनेत, देवेन्द सिंह परिहार, शिवकुमार उपाध्याय, कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में उपस्थित जजमेन्ट करने वाले मोनिका सिंह राजपूत, सकुन्तला राजपूत, रोहणी ठाकुर, अपेक्षा पटेल विद्यालय के कोषाध्यक्ष प्रीति सिंह परिहार, प्रबन्धक आकाश सिंह परिहार, प्राचार्य मनोहर यादव, जितेंद्र पाठे उपप्राचार्य, एच.एम. सु श्री अमृता पात्रे मेडम, संचालन कर्ता जयजय सिंह उपस्थित रहे कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती व भारत माता के पूजा से प्रारम्भ हुआ तत पश्चात स्वागत कर प्राचार्य मनोहर यादव के द्वारा स्वागत भषण व विद्यालय के ज्ञापन प्रतुत किये जिसमे बोले कि आज हमारे विद्यालय के लिए बहुत ही गौरव का विषय है कि आज इस मंच पर एक ओर देश की सरहद पर हम सबका रक्षा के लिये जान हथेली पर रखकर काम करने वाले के वीर जांबाज सैनिक है तो दूसरी ओर समाज के प्रमुख जो समाज मे सद्भावना व उत्थान पाठ पढ़ाने वाले विराजमान है जिस प्रकार सैनिक अपना कार्य को जाती, धर्म, मजहब, वर्ग से ऊपर उठकर देश को सर्वोपरी मानते है उसी प्रकार सैनिक समाज से अपेक्षा करते है कि समाज भी जाति,धर्म, मजहब, वर्ग आदि से ऊपर उठकर सभी समाज को जोडने का काम करे मानव से मानव को जोड़ने का काम करे तब समाज और देश का विकाश होगा ।
विद्यालय ज्ञापन में प्राचार्य बताए कि हम सबके पथ प्रदर्शक, शिक्षा के क्षेत्र में कई दशक काम करने वाले शिक्षा दूत परम् सम्मानीय श्री सात्यिकी सिंह परिहार ने इस विद्यालय को मुक्त रूप दिए हमारा यह विद्यालय 2003 से 33 छात्राओं के साथ किराये की भवन से प्रारंभ हुआ था और आज दोनो माध्यम में अंग्रेजी में नर्सरी से 8 वी तक 317 बच्चे है, और हिंदी माध्यम में कक्षा 6 वी से 12 वी तक कला विज्ञान, कृषि, गणित, संकाय में 743 बच्चे है ।
इस वर्ष 2018-19 बोर्ड परीक्षा का परिणाम कक्षा 10 वी में 126 में 119 उत्तीर्ण हुए जिसमे 67 बच्चे प्रथम श्रेणी रहे ।
कक्षा 12 में 196 में 193 बच्चे पास हुए जिसमे 129 बच्चे प्रथम शेणी रहे ।
खेल — में इस वर्ष साप्ट बाल में 11 बचे राज्य स्तर में चयन और 2 बच्चे नेशनल स्तर चयन हुए
टाईक्वांडोन में – 17 बच्चे राज्यस्तर चयन हुए ।
स्काउट्स गाइड्स में — 6 बच्चे राज्यपाल पुरुष्कार के लिए चयनित हुए ।
इस प्रकार अपने शिक्षण पद्ति के बारे में बताए ।
प्रबन्धक श्री आकाश सिंह परिहार ने अपना विचार रखा कि सैनिक हम सबका सुरक्षा करते है लेकिन जो उनका सम्मान होना चाहिए वह नही होता वह तपती धूप व कड़ाके ठंठ में सभी प्रकार के त्यौहार में घर,परिवार से दूर रहते हुए हमारी रक्षा करते है इसलिए उनका सम्मान समारोह कार्यकम करना रविन्द्र भारती स्कूल का यह छोटा सा प्रयास रहा है आगे इस परंपरा को हम सब निभाये ये आप सबसे अपेक्षा करता हूँ जिस प्रकार सैनिक सरहद में देश का सुरक्षा करते है उसी प्रकार समाज के प्रमुख समाज के आंतरिक व्यवस्था को सुरक्षित रखते है ।
श्रीं नमक लाल भाष्कर जी बोले कि सबसे पहले मैं स्कूल के प्रबंधक, प्राचार्य, प्रधान पाठिका को सम्मान करना चाहता हूँ जिन्होंने इस परंपरा को शुरू किए और सम्मान भी किये उसके बाद मुंगेली जिला में रविन्द्र भारती एक मात्र ऐसा स्कूल है जहाँ पढ़ाई, खेल, सांस्कृतिक क्षेत्र में एक अलग स्थान बनाये हुए है साथ ही आने वाले समय मे वैज्ञानिक का सम्मान होना चाहिए।
दिलीप ताम्रकार प्राचार्य सोनकर स्कूल मुंगेली उन्होंने कहा कि यह विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र में होते हुए सभी क्षेत्रों में जिले में एक अदुवितीय स्थान रखते है निश्चित रुप से प्रबन्धक आकाश परिहार, व प्राचार्य मनोहर यादव के विचार व कुशल मार्गदर्शन से ये सम्भव है
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेंद्र प्रताप राणा बच्चो को समझाए की 10 वी 12 वी के आधार पर आप सेना में जा सकते है और पत्येक राज में एक सैनिक स्कूल होता वहां आप प्रवेश परीक्षा दिलाकर भर्ती हो सकते सेना में जो जाते है वह जान की बाजी लगाकर जाते है और उधर से डिब्बा में पैक होकर आते है उसके बाद जो हमको नाम व सम्मान मिलता है वह मरणौप्रांत तक इतिहास अमर रहता है हमे लोग उदाहरण देते है कि वह शेर का बच्चा है, वीरांगना माँ की औलाद है, साथ ही हमारे नाम से स्कूल, स्टेडियम, चिकित्सालय बनाया जाता जो अजर अमर रहता है ।
इस प्रकार खेल, स्काउट्स, ताइक्वांडो, बोर्ड कक्षा में टॉपर विद्यार्थियों को पुरिस्कृत कियाया गया साथ ही विद्यालय के सभी बच्चों को पांच निकेतन में बांटकर आपस कार्यक्रम को प्रतियोगिता में कराए जिसमे प्रथम स्थान बालगंगाधर तिलक और दुतीय स्थान शहीद वीर नारायण सिंह, व चंद्रशेखर आजाद व तीसरा स्थान चंद्र शेखर आजाद रहे और सभी प्रतिभागी व उनके शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया ।

Related Articles

Back to top button