कवर्धादुर्ग

 अंतराज्यीय अवैध शराब तस्करी के चार आरोपी गिरफ्तार आरोपियों से 25 पेटी अवैध देषी प्लेन मदिरा सहित चार पहिया वाहन जप्त

 अंतराज्यीय अवैध शराब तस्करी के चार आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों से 25 पेटी अवैध देषी प्लेन मदिरा सहित, चार पहिया वाहन जप्त
कवर्धा,थाना चिल्फी पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि महिंद्रा मराजो सीजी 04 एमएस 2005 चार पहिया वाहन में अवैध रूप से धन अर्जित किये जाने हेतु जबलपुर नेशनल हाईवे के माध्यम से शराब का परिवहन किया जा रहा है। मुखबीर द्वारा उक्त सूचना के संबंध में निरीक्षक रमाकांत तिवारी थाना प्रभारी चिल्फी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराये जाने पर नेशनल हाईवे पर चेंकिग पांईट लगाकर सूचना की तस्दीकी करने निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देश के पालन मे थाना प्रभारी चिल्फी द्वारा अपने अधिनस्थ बल के माध्यम से जबलपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर चेंकिग पांईट लगाया गया, कि कुछ समय पश्चात् मुखबीर द्वारा दिये गये जानकारी अनुसार जबलपुर की तरफ से तेज रफ्तार से महिंद्रा मराजो सीजी 04 एमएस 2005 गाड़ी आ रही थी। जिसे रूकवाकर उसमें सवार व्यक्तियों से पुछताछ किया गया जो अपने नाम पता अरूण कुमार पिता रामदयालु निवासी खुर्सीपार, इंद्रजीत पटेल पिता चंद्रदीप पटेल ग्राम धनगांव जिला बलौद, नवजोत सिंह पिता स्वरूप सिंह निवासी भिलाई, मनजीत सिंह पिता सुलखन सिंह निवासी हाथीगेट बटाला जिला गुरदासपुर बताये तथा उनके वाहन की तलाशी लेने पर 25 पेटी में अवैध रूप से रखे हुए देशी प्लेन मदिरा प्राप्त हुआ जिसकी अनुमानित राशि करीब 95,000 रूपये है। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत् घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार किया गया है तथा महिंद्रा मराजो सीजी 04 एमएस 2005 वाहन कीमती करीबन् 10 लाख रूपये एवं वाहन में रखे अवैध देशी शराब को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में डाॅ. लाल उमेद सिंह, पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं श्री अनिल कुमार सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गनिर्देशन एवं श्री अजीत ओग्रे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला के निर्देशन पर निरीक्षक रमाकांत तिवारी थाना प्रभारी चिल्फी, सहायक उप निरीक्षक पंचराम वर्मा, प्रधान आरक्षक महेन्द्र नेताम, आरक्षक शत्रुहन साहू, दुर्गेश प्रजापति, अभिषेक शर्मा, पंकज यादव, द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।

Related Articles

Back to top button