कवर्धादुर्ग

राज्य स्थापना दिवस पर हरीतिमा ने अपने 2500 पौधरोपण के लक्ष्य को प्राप्त किया कवर्धा,

राज्य स्थापना दिवस पर हरीतिमा ने अपने 2500 पौधरोपण के लक्ष्य को प्राप्त किया
कवर्धा,
 कवर्धाा कबीर क्रांति मई 2018 से लेकर 1 नवंबर 2019 के बीच छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आज कैलाशनगर में पौधारोपण के साथ कुल 2500 पौधों को शहरवासियों के लिए समर्पित किया गया l
इस संबंध में टीम के वरिष्ठ साथी राकेश दोषी ने बताया कि विगत वर्ष से शुरू यह अभियान आज ज़न अभियान का स्वरूप ले चुका है हरीतिमा टीम में निरंतर नये साथी जुड़कर नगर में हरियाली बढ़ाने के मुहिम में आगे आ रहे हैं l नगर में पर्यावरण के प्रति लोगो को सजग करने वाले टीम के संस्थापक सदस्य संत थवाईत ने बताया कि शहर के विभिन्न कालोनियों जिनमे कैलाशनगर, रामनगर,गोकुलनगर, जगदम्बा नगर,शिक्षक नगर,कोर्ट कालोनी,कलेक्टर कालोनी,क्षीरपानी कालोनी ,महावीर नगर,वर्द्धमान नगर,दर्रीपारा,लोहारा रोड, रायपुर रोड, पुराना बायपास सहित आसपास के विभिन्न गांवों ,नया बायपास आदि इलाको में अनेक प्रजातियों के पौधों का रोपण करके उसकी देखभाल करते हुए आज उसे वृक्ष के रूप में परिवर्तित करते हुए नगर वासियों को समर्पित किया गया है l
टीम के अन्य साथी अजय लुनिया ने बताया कि मात्र डेढ़ वर्ष में ही आज हरीतिमा के कार्यों की ख्याति न केवल प्रदेश बल्कि अन्य प्रदेशों में भी पहुंच गई है इसी का परिणाम है कि आज टीम को विभिन्न संस्थाओं की ओर से 10 से भी अधिक सम्मान प्राप्त हो चुका है , इस टीम में सुनील दोषी,राजेन्द्र सलूजा,लवली बग्गा ,अनुराग उपाध्याय, अखिल जैन ,अनिल जैन ,राजकुमार वर्मा ,लालू पाली ,कुलजीत मुटरेजा ,महेश ठाकुर ,दीपक लांझी ,मनोज गुप्ता,मुकेश देसाई,आदि नियमित रूप से सतत पौधों की देखभाल करते हुए उसके सुरक्षा के हर सम्भव उपाय करते हैं l

Related Articles

Back to top button