कवर्धादुर्ग

युवा महोत्सव में दिखाई देगी छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेल और लोकनृत्य नाचा, करमा, सुआ और पंथी, की झलक गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ थीम पर आयोजित होगा इस बार युवा महोत्सव 2019 महोत्सव में शामिल होने आवेदन लेने की प्रकिया शुरू अंतिम तिथि 31 अक्टूबर

युवा महोत्सव में दिखाई देगी छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेल और लोकनृत्य नाचा, करमा, सुआ और पंथी, की झलक

गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ थीम पर आयोजित होगा इस बार युवा महोत्सव 2019

महोत्सव में शामिल होने आवेदन लेने की प्रकिया शुरू अंतिम तिथि 31 अक्टूबर

कवर्धा,। युवाओं को कला-संस्कृति और खेल क्षेत्र में मंच प्रदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा आयोजित होने वाले इस वर्ष का युवा महोत्सव वर्ष 2019 गढबो नवा छत्तीसगढ़ थीम पर आयोजित होगे। युवा महोत्सव विकासखण्ड, जिला और प्रदेश स्तर पर आयोजित किया जाएगा। इस महोत्सव में शामिल होने के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। युवा महोत्सव में पूर्व में प्रचलित 18 विधाओं के अलावा इस बार छत्तीसगढ़ की लोक पांरपरिक संस्कृति सुआ, पंथी, करमा, नाचा, सरहूल, नाचा, बस्तरिहा लोकनृत्य, राउत नाचा, फुगड़ी, भौरा, गेड़ी दौड़,चाल, रॉक, बैण्ड पारंपरिक वेशभुषा और छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के आधार पर प्रतियोगिता भी आयोजित किया जाएगा।
कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने आज यहां जिला कार्यालय में बैठक लेकर युवा महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला खेल अधिकारी श्रीमती आरती पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ के युवाओं को विशेष अवसर और मंच प्रदान करने सांस्कृतिक गतिविधियां एवं विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर आयोजित किया जाना है। सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रभारी विकासखण्ड में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत होगे। समस्त कलाकार विकासखण्ड में 31 अक्टूबर तक नोडल अधिकारी से पंजीयन करा सकते है। उन्होने बताया कि क्रिकेट के लिए नोडल अधिकारी श्री संदीप तिवारी, व्हॉलीबाल के लिए जिला खेल अधिकारी, बैडमिंटन के लिए डॉ. सुदेश तिवारी, आयुर्वेध अधिकारी, कबड्डी के लिए श्री महेश साहू को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उनहोने बताया कि 23 और 24 अक्टूबर को सभी खेल प्रतियोगिता विकासखण्ड स्तर पर संचालित होगी और सांस्कृतिक गतिविधायाँ पांच नवम्बर से आठ नवम्बर 2019 तक विकासखण्ड में संचालित होगी जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी जिला स्तर पर भाग ले सकेंगे। विजेता एवं उपविजेतोओं को पुरस्कृत किया जायेगा।
युवा महोत्सव 2019-20 ’’गढ़बों नवा छत्तीसगढ़’’ के थीम पर आयोजित किया जायेगा। विकासखण्ड स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी की अध्यक्षता में विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की जाएगी। उन्होने बताया कि सांस्कृतिक विधाओं में 15 वर्ष से 40 वर्ष एवं 40 वर्ष के आयु वाले दो कैटेगिरी में आयोजित किये जायेगे। युवा उत्सव के दौरान स्कुलों में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता चित्रकला वाद्विवाद क्यूस एवं निबंध प्रतियोगिता के आयोजन विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नोड़ल अधिकारी रहेंगे। इस कार्यक्रम हेतु जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे। विकासखण्ड स्तर पर फुड फैस्टबिल प्रतियोगिता हेतु परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी नोडल अधिकार रहेंगे। एवं जिला स्तरी आयोजन हेतु जिला कार्यक्रम अधिकार महिला एवं बाल विकास अधिकारी नोडल अधिकारी रहेंगे। एक नवम्बर से 15 नवम्बर 2019 के मध्य विकासखण्ड स्तरीय नेशनल ट्राईबलडांस फैस्टीबल का आयोजन युवा महोत्सव के साथ समान्तर आयोजित किया जावेगा।

*विकासखण्ड एवं जिला स्तरीय युवा उत्सव में सम्मिलित विधायें निम्नानुसार है*

लोकनृत्य. लोकगीत, एकांकी नाटक (हिन्दी, अंग्रेजी भाषा), शास्त्री गायन हिन्दुस्तानी शौली, शास्त्री गायन कर्नाटक शौली, सितार वादन, बांसरी वादन, तबला वादन, वीणावाद्न, मुदंगम वाद्म, हारमोनियम वादन (सुगम वादन), गिटार वाद्न, मणीपुरी, उडीसी, भरत नाट्य, कत्थक, कुचीपुडी, वक्तत्व कला (तात्कालिक भाषण), पूर्व वर्षार् से प्रचलित 18 विधाओं के अतिरिक्त इस वर्ष से सुआ, पंथी, करमा नाचा, सरहूल, नाचा, बस्तरिहा लोकनृत्य, राउत नाचा,, फुगडी, भौंरा गेड़ी दौड़, चाल, रॉक बैण्ड, पारंपरिक वेषभुषा (विविध वेषभूषा), फूड फेस्टीवल (छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के आधार पर प्रतियोगिता), चित्रकला प्रतियोगिता (छत्तीसगढ़ के लोक संस्कृति के चित्रण पर आधारित) विधाएं शामिल की गई हैं।

Related Articles

Back to top button